शिमला:हिमाचल प्रदेश के लोग लगातार चौथे साल भी गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले समारोह में हिमाचल की झांकी नहीं देख पाएंगे. इस समारोह के लिए हिमाचल ने इस बार कोई भी झांकी नहीं भेजी है. दलील दी जा रही है कि हिमाचल को इस संबंध में समय पर सूचना नहीं मिल पाई थी. राज्य के भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर कहते हैं कि इस बार हिमाचल की झांकी दिल्ली गणतंत्र दिवल के लिए भेजी नहीं जा सकी. इस संबंध में सूचना समय पर नहीं मिल पाई थी.
महात्मा गांधी की हिमाचल यात्रा, अटल टनल का प्रस्ताव भी हो चुका है खारिज:वर्ष 2019 में हिमाचल ने महात्मा गांधी की हिमाचल यात्रा का प्रस्ताव भेजा था. उस समय रक्षा मंत्रालय ने हिमाचल की इस झांकी के मॉडल को भी खारिज कर दिया था. जबकि, वर्ष 2021 में अटल टनल रोहतांग का माडल मंजूर नहीं हो पाया था. भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस की परेड के लिए सबसे पहले धामी गोलीकांड की झांकी का प्रस्ताव भेजा गया था. देश की आजादी का महोत्सव विषय पर आधारित इस प्रस्ताव में स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर धामी में हुए गोलीकांड की विस्तृत जानकारी दी गई थी.
कई अन्य राज्यों की ओर से भी स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ा मॉडल भेजने पर हिमाचल का धामी गोलीकांड पहले चरण में ही बाहर हो गया था. इसके बाद हिमाचल प्रदेश को विकासात्मक योजनाओं को लेकर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया था. बागवानी, पर्यटन, बिजली परियोजनाओं और धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के विकास को दर्शाता प्रस्ताव भेजा गया था. दूसरे चरण में प्रदेश का यह प्रस्ताव पास हो गया था, लेकिन अंतिम दौर की छंटनी में इसे भी खारिज कर दिया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास राज्यों से मॉडल बनाकर भेजे जाते हैं. इन दौरान प्रतिस्पर्धा में बेहतर मॉडलों की झांकी तैयार करके गणतंत्र दिवस में शामिल किया जाता है.
पांच बार दिखी हिमाचली संस्कृति की झलक: राजपथ पर वर्ष 2007 में लाहौल-स्पीति, 2012 में किन्नौर, 2017 में चंबा की संस्कृति की झलक देखने को मिली थी. वर्ष 2018 में लाहौल-स्पीति के कीह गोंपा की झांकी दिखाई गई थी. वहीं, वर्ष 2020 में कुल्लू दशहरा की झांकी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देखने को मिली थी.