शिमला:हिमाचल प्रदेश की सुक्खु सरकार का 1 साल पूरा होने पर आज धर्मशाला में कांग्रेस जश्न मना रही है, जिसमे कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. सुबह 11 बजे धर्मशाला के पुलिस मैदान में विशाल रैली का आयोजन होगा. वहीं, दूसरी तरफ सरकार के 1 साल पूरा होने पर भाजपा आज आक्रोश दिवस मनाने जा रही है. बीजेपी प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.
शिमला में सुबह 11 बजे भाजपा कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौजूद रहेंगे. भाजपा का आरोप है कि इस 1 साल के कार्यकाल के दौरान सुक्खू सरकार कोई भी बड़ा काम नहीं किया है. ऐसे में जश्न मनाने का कोई सवाल नहीं उठाता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कांग्रेस का 1 साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. इस 1 साल के कार्यकाल के दौरान इस सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा खोले गए संस्थाओं को बंद करने का काम किया है. इसके अलावा सरकार ने जो भी गारंटी चुनावों के दौरान दी थी उनमें से अभी तक पूर्ण रूप से कोई भी पूरी नहीं की गई.
बिंदल ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. महिलाएं अभी भी ₹1500 मिलने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है और पूरे प्रदेश में चंबा से सिरमौर तक अपराधों की लड़ी लग रही है, ऐसे में हमें लगता नहीं की इस सरकार को जश्न मनाना भी चाहिए.
गौरतलब है कि 11 दिसंबर को सुक्खू सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसको लेकर सरकार धर्मशाला में जश्न मनाने जा रही है. धर्मशाला के पुलिस मैदान में सरकार की ओर से विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, बीजेपी सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बता रही है. बीजेपी प्रदेश सरकार को बेरोजगारी, महंगाई और कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों के खिलाफ आक्रोश दिवस मनाएगी.
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जब से प्रदेश में सुक्खू सरकार आई है, तब से प्रदेश में महंगाई बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में सीमेंट की प्रति बोरी कीमत में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. डिपुओं में मिलने वाले तेल और दालें महंगी हुई है. राज्य में कांग्रेस ने 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जिसे सरकार पूरा नहीं कर पाई है. वहीं, चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता को 10 गारंटियां दी थी. जिसे अभी तक सुक्खू सरकार ने पूरा नहीं किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है. कांग्रेस सरकार के कुप्रशासन के खिलाफ आज 11 दिसंबर को प्रदेश भाजपा विभिन्न जिलों व मंडलों में आक्रोश दिवस मनाएगी.
ये भी पढ़ें:Sukhu Govt One Year: धर्मशाला में सुक्खू सरकार मनाएगी जश्न, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज होंगे शामिल