शिमलाः प्रदेश के छात्रों को अब छात्रवृत्ति नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ही दी जाएगी. साल 2019 के लिए पात्र छात्रों को राज्य और केंद्र सरकार छात्रवृत्ति नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ही जारी करेगी.
शिक्षा विभाग ने इसे लेकर शिक्षण संस्थानों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों को अवगत करवा दिया है. स्कॉलरशिप का फायदा लेने के लिए छात्रों को केंद्र सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल का ही सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा.
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर भी छात्रवृत्ति के लिए दो स्तर पर वेरीफिकेशन की जाएगी. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया दो स्तर पर होगी जिसमें पहले संस्थान अपने स्तर पर छात्रों के आवेदन वेरीफाई करेंगे और इसके बाद जिला नोडल अधिकारी इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे.