हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए नया ड्रेस कोड जारी, इन चीजों पर लगी रोक - लड़कियों के लिए ड्रेस कोड

Himachal Student New Dress Code: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने नया ड्रेस कोड लागू कर दिया है. नए शैक्षणिक सत्र से विभाग की ओर से तय ड्रेस पहनकर ही बच्चे स्कूल आएंगे. बड़ी बात यह है कि अब कोई भी बच्चा स्कूल के लिए हेयर-जैल व कलर लगाकर नहीं आएगा.

Himachal Student New Dress Code
Himachal Student New Dress Code

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 2:01 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्र अब फैशन को भूल जाएं. नए शैक्षणिक सत्र से छात्रों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया गया है. इसके मुताबिक अब छात्र विभाग की ओर से तय ड्रेस पहनकर ही बच्चे स्कूल आएंगे. इसके साथ ही अब कोई भी छात्र स्कूल के लिए हेयर-जैल व कलर लगाकर, हाथों में नेल पालिश, शरीर पर टैटू और खुली या तंग पेंट या सलवार पहनकर स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी. सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र से वर्दी के रंग व अन्य पहनावे को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. सरकार ने स्कूलों को वर्दी के लिए छह विकल्प दिए हैं.

6 विकल्पों में से एक का चयन कर सकेंगे स्कूल: नए ड्रेस कोड के मुताबिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों को वर्दी के लिए 6 विकल्प दिए हैं. इनमें से स्कूल प्रबंधन एक वर्दी का चयन कर सकेंगे. यह ड्रेस कोड पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों पर लागू होगा. इसे लेकर डायरेक्टर एलिमेंट्री व हायर एजुकेशन ने सभी डिप्टी डायरेक्टर को हिदायत जारी कर दी गई है.

ये हैं स्कूलों में ड्रेस के लिए विकल्प: सरकार ने स्कूलों के लिया जो विकल्प तय किए हैं, इसमें लड़कों को सफेद रंग की कमीज, ग्रे-रंग की पेंट, नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर, पुलओवर नेवी ब्लू और टाई का कलर भी नेवी ब्लू होगा. इसके साथ काले रंग के जूते, ग्रे रंग की जुराबें और बेल्ट का रंग काला होगा. ड्रेस का यही कलर लड़कियों का भी होगा. इसके अतिरिक्त अगर छात्राओं के लिए सूट चुने जाते हैं तो लाइट ग्रे कमीज, सफेद सलवार, नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर, नेवी ब्लू कलर का पुलओवर, काले रंग के जूते और ग्रे रंग की जुराबें होगीं.

लड़कियों के ऐसा रहेगा ड्रेस कोड: लड़कियों के लिए सफेद कमीज नेवी ब्लू कलर की पेंट, स्कर्ट नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर, पुलओवर ग्रे रंग, नेवी ब्लू कलर की टाई, काले जूते और ग्रे रंग की जुराब तय की गई है. यदि वे सलवार कमीज चुनते हैं तो नेवी कलर की शर्ट, सफेद सलवार, नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर चुन सकेंगे. इसके अलावा लड़कियों के लिए लाइट पीच कलर की कमीज, चॉकलेट कलर की पेंट, चॉकलेट ब्राउन कलर का ब्लेजर, पुलओवर का रंग भी चॉकलेट ब्राउन और टाई का कलर भी चॉकलेट रहेगा. यदि लड़कियों के लिए सलवार कमीज का विकल्प चुना गया तो लाइट पीच कलर की शर्ट और व्हाइट सलवार में से ड्रेस चुनने का विकल्प मिलेगा.

लड़कों को ये ड्रेस कोड: लड़कों के लिए लाइट पीच कलर की शर्ट चॉकलेट ब्राउन कलर का कुर्ता तय किया है. लड़कों के लिए लाइट खाकी कलर की कमीज मिलिट्री कलर की पेंट, ब्लेजर मिलिट्री ग्रीन, गर्ल्स के लिए लाइट खाकी शर्ट, मिलिट्री ग्रीन कलर की पेंट का विकल्प मिलेगा. लड़कियों के लिए मिलिट्री ग्रीन चेक और व्हाइट सलवार होगी.

ये भी विकल्प: लड़कों के लिए पिस्ता ग्रीन कलर की कमीज और लाइट खाकी पेंट के साथ डार्क ग्रीन कलर का ब्लेजर तय किया है. लड़कियों के सलवार कमीज के लिए पिस्ता ग्रीन शर्ट और व्हाइट सलवार है. वहीं, लड़कों के लिए सफेद रंग की शर्ट, डार्क ग्रे पेंट, मैरून कलर की ब्लेजर, डार्क ग्रे पुलओवर, सफेद या मैरून कलर की टाई के साथ काले जूते, सफेद जुराबें और काली बेल्ट तय की गई है. लड़कियों के लिए भी यही ड्रेस रहेगी. पेंट की जगह लड़कियों को स्कर्ट का ऑप्शन मिलेगा. सलवार या सूट का विकल्प चुनने वाली लड़कियों को ग्रे व मैरून कलर की शर्ट, सफेद सलवार, मैरून ब्लेजर, डार्क ग्रे पुलओवर, काले जूते और ग्रे रंग के जुराबें चुनने का विकल्प दिया गया है.

ये भी पढे़ं:नौकरी दो या जहर दे दो सरकार, 4 साल बाद भी नहीं निकला रिजल्ट, JOA-IT अभ्यर्थियों का टूटा सब्र का बांध

ABOUT THE AUTHOR

...view details