हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देवभूमि को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने पर प्रकृति भी हुई थी खुश, बर्फ के फाहों से दिया था हिमाचल को आशीष - हिमाचल स्टेटहुड डे 2023

Himachal Statehood Day 2023: जगह शिमला और दिन था 25 जनवरी 1971. बर्फ गिर रही थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बड़ी मुश्किल से अनाडेल से रिज मैदान तक पहुंची थीं. उन्होंने रिज मैदान से हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व की घोषणा की थी. उस वक्त कई संस्थाएं हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के खिलाफ भी थीं. बावजूद इसके लंबे संघर्ष के बाद हिमाचल को पूरे राज्य का स्टेटस दिया गया. तब डॉ. यशवंत सिंह परमार हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री बने थे. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Statehood Day 2023
पूर्ण राज्यत्व की घोषणा करतीं इदिरा - (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 24, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 6:03 AM IST

शिमला:हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है और बर्फ को देवताओं की आशीष. साल का पहला महीना जनवरी, उस माह की 25 तारीख और साल 1971, तब हिमाचल को देश के 18वें पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. इस ऐतिहासिक अवसर पर देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शिमला आई थीं. तब डॉ. वाईएस परमार हिमाचल के सीएम थे. हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की घोषणा के समय प्रकृति भी खुश थी. मां प्रकृति ने देवभूमि को बर्फ के फाहों से सजा दिया था. उस दौरान प्रदेश में नाममात्र सड़कें हुआ करती थीं, लेकिन दूरदराज के लोग पैदल ही शिमला पहुंचे थे. शिमला के रिज मैदान पर हजारों लोगों की भीड़ थी. रिटायर्ड आईएएस अफसर श्रीनिवास जोशी अभी भी उस समय को बहुत प्रसन्नता के साथ याद करते हैं.

श्रीनिवास जोशी ने इस ऐतिहासिक अवसर की आकाशवाणी के लिए कमेंट्री भी की थी. उस समय लोक संपर्क विभाग में रामदयाल नीरज एक बड़े अधिकारी थे. लेखक और लोक कर्मी रामदयाल नीरज हिमाचल में गुरूजी के नाम से विख्यात थे. वे लोक संस्कृति के मर्मज्ञ थे. रामदयाल नीरज ने बताया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने और अपने पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू के हिमाचल प्रेम को जनता के साथ सांझा किया था.

25 जनवारी 1971 को शिमला आने पर देश की तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का स्वागत करते हुए लोग. (फाइल फोटो).

रामदयाल नीरज हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के गृह जिला सिरमौर से ही थे और डॉ. परमार के अच्छे दोस्त थे. रामदयाल नीरज गुरूजी अब इस संसार में नहीं हैं, लेकिन वे हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के क्षण के गवाह थे. हिमाचल के बहुमुखी प्रतिभा के धनी लेखक रामदयाल नीरज उस समय लोक संपर्क विभाग में कार्यरत थे. नीरज के अनुसार 25 जनवरी 1971 के दिन बर्फबारी हो रही थी और इंदिरा गांधी ने दूरदराज से शिमला पहुंचे प्रदेश वासियों को संबोधित किया था.

पूर्ण राज्यत्व की घोषणा करतीं इदिरा - (फाइल फोटो)

पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के लिए ऊपरी शिमला के दूरदराज व दुर्गम इलाकों सहित प्रदेश भर से हजारों लोग शिमला के रिज मैदान पहुंचे थे. जिस समय हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था, तब यहां सुविधाओं की कमी थी. सडक़ें भी न के बराबर थीं. स्वास्थ्य सुविधाओं की भी कमी थी. लेकिन पचास साल से अधिक के सफर में हिमाचल प्रदेश ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं.

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शिमला में लिया गया छायाचित्र (फाइल फोटो).

हिमाचल अब देश का तेजी से विकसित होता पहाड़ी राज्य है. प्रति व्यक्ति आय सहित विकास के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां हिमाचल की जनता ने अपना लोहा मनवाया है. शांतिप्रिय प्रदेश हिमाचल ने कई क्षेत्रों में देश के बड़े राज्यों को भी मात दी है. हिमाचल का गठन बेशक 15 अप्रैल 1948 को हुआ, लेकिन पूर्ण राज्य बनने में उसे दो दशक से अधिक का समय लगा. अब हिमाचल विकास की राह पर सरपट दौड़ रहा है.

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शिमला में मिलते प्रदेश के पहले सीएम वाईएस परमार व अन्य से मिलती हुईं (फाइल फोटो).

ये भी पढ़ें-Himachal Statehood Day 2023: मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ने पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

Last Updated : Jan 25, 2023, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details