हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla: सचिवालय से निकलते ही कर्मचारी को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत! - शिमला अपडेट न्यूज

राज्य सचिवालय में तैनात 55 वर्षीय कर्मचारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो (State Secretariat employee died in shimla) गया. हालांकि, साथी कर्मचारी उन्हें आईजीएमसी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

राज्य सचिवालय में एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत
State Secretariat employee died in shimla

By

Published : May 27, 2023, 5:04 PM IST

शिमला: सचिवालय में एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक शहरी विकास विभाग में सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि कर्मचारी हार्ट अटैक से पहले सामान्य थे और ऑफिस में फाइलें निपटाने के बाद किसी काम से बाहर निकले ही थे कि, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया. कर्मचारी को तत्काल आईजीएमसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

शहरी विभाग विकास कर्मचारी को पड़ा दिल का दौरा:शहरी विकास विभाग में तैनात कर्मचारी 55 वर्षीय निरथ राम आम दिनों की तरह सुबह अपने कार्यालय आए थे. दफ्तर में उन्होंने आम दिनों की तरह काम किया और फाइलें भी निटपाईं. बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे वह अपनी फाइलें निपटाने के बाद बाहर किसी काम से बाहर जा रहे थे, जैसे ही वे ऑफिस से बाहर निकलकर लिफ्ट की ओर जाने लगे, वे बेहोश होकर गिर गए. आसपास के कर्मचारियों ने उनको उठाया और तत्काल आईजीएमसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

कर्मचारी संघ ने घटना पर किया दुख व्यक्त:बताया जा रहा है कि निरथ राम बिल्कुल सामान्य थे और आज भी आम दिनों की तरह काम कर रहे थे, लेकिन अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई. मृतक कर्मचारी मंडी जिला के पधर के रहने वाले थे, उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव ले जाया गया है. इस दुखद घटना से सचिवालय में माहौल गमगीन है. वही हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चानन मेहता ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. मेहता ने कहा कर्मचारी संघ इस दुखद घड़ी में मृतक परिवार के साथ है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें:Una: गगरेट में दुकानों में लगी आग, दुकानदार को आया हार्ट अटैक, परिजनों ने लगाए स्थानीय पार्षद पर आरोप

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details