हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में ऑनलाइन होंगे 9वीं से 12वीं तक के फर्स्ट टर्म एग्जाम, अभिभावक रखेंगे नजर

शिक्षा विभाग नई कवायद के तहत नवीं से बारहवीं तक फर्स्ट टर्म परीक्षा ऑनलाइन कराएगा. खास बात यह रहेगी कि पेपर के दौरान निगरानी बच्चों के अभिभावक करेंगे. इसके अलावा जिन छात्रों के पास स्मार्ट फोन या इलाकों में नेटवर्क की परेशानी रहती.वहां शिक्षक जाकर प्रशन पत्र देंगे.

Himachal School Education Board
अभिभावक रखेंगे नजर

By

Published : Aug 22, 2020, 11:00 PM IST

शिमला:कोविड-19 संकट के दौरान स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षा विभाग लगा रहा है. इसी बीच शिक्षा विभाग एक और नया प्रयोग करने जा रहा है. विभाग 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं को भी ऑनलाइन ही करवाया जा रहा है. इसे लेकर डेट शीट भी विभाग ने जारी कर दी. अब छात्र घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं देंगे. यह परीक्षाएं 7 से लेकर 13 सितंबर तक करवाई जाएंगी. 2 घंटे की परीक्षा के लिए छात्रों को वेबसाइट के माध्यम से प्रश्न पत्र दिए जाएंगे.

वहीं, छात्रों पर परीक्षा के समय निगरानी रखी जा सके इसका काम भी शिक्षा विभाग ने अभिभावकों को ही सौंपा गया. अभिभावक इस बात की निगरानी करेंगे की छात्र परीक्षा में बैठकर नकल ना करें. वहीं, गूगल मीट के माध्यम से परीक्षा के दौरान शिक्षक भी विद्यार्थियों पर नजर रखेंगे,जिससे पूरी निगरानी में ऑनलाइन माध्यम से यह परीक्षाएं करवाई जा सके. वहीं, परीक्षा होने के बाद छात्रों को अपनी आंसर शीट भी खुद ही फोटो खींच कर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजनी होगी.

12वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाओं के लिए जो डेटशीट जारी की गई, उसके तहत 7 सितंबर को अंग्रेजी, 8 को विज्ञान, 9 को एसएसटी, 10 को संस्कृत, 11 को गणित, 12 को हिंदी और 13 को कंप्यूटर की परीक्षा करवाई जाएगी. वहीं जमा एक और जमा दो की डेट शीट के तहत आर्ट्स संकाय की परीक्षाओं में 7 सितंबर को राजनीतिक शास्त्र, 8 सितंबर इंग्लिश, 9 सितंबर हिंदी, 10 सितंबर इकोनॉमिक्स, 11 सितंबर को हिस्ट्री, 12 सितंबर को कंप्यूटर साइंस और 13 सितंबर को जियोग्राफी की परीक्षा करवाई जाएगी.

स्मार्ट फोन नहीं होने पर शिक्षक जाएंगे घर
साइंस संकाय में 7 सितंबर को फिजिक्स, 9 सितंबर को गणित, 11 सितंबर को बायोलॉजी, 12 सितंबर को कंप्यूटर साइंस और 13 सितंबर को केमिस्ट्री की परीक्षा होगी. वहीं, कॉमर्स संकाय में 7 सितंबर को अकाउंटेंसी, 8 सितंबर को इंग्लिश, 9 सितंबर को बिजनेस स्टडीज, 11 सितंबर को इकोनॉमिक्स और 12 सितंबर को कंप्यूटर साइंस की परीक्षा ली जाएगी. उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सभी उप निदेशकों को इन परीक्षाओं को करवाने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

आदेशों में कहा गया है कि जिन बच्चों के पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं और जहां- नेटवर्क की दिक्कत रहती वहां छात्रों को शिक्षक घरों में जाकर प्रश्न पत्र मुहैया करवाएंगे. इसके साथ ही 17 सितंबर तक अभिभावकों को आंसर शीट की हार्ड कॉपी स्कूलों तक पहुंचानी होंगी. 18 से 26 सितंबर तक आंसर शीट की जांच का कार्य पूरा किया जाएगा. नवंबर के पहले हफ्ते में इस प्रयास के सफल रहने के बाद सेकेंड टर्म की परीक्षाएं ली जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details