हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC पेंशनर्स कल्याण संघ ने लंबित मांगों को पूरा करने की उठाई मांग, आंदोलन की दी चेतावनी - HRTC News

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम से रिटायर हुए कर्मचारियों की स्थिति बेहद दयनीय है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार और पथ परिवहन निगम से जल्द से जल्द राहत देने की मांग उठाई है. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन और प्रदेश सरकार उनकी मांगों को लेकर संजीदा नहीं है. उन्हें मजबूरन धरने के जरिए शक्ति प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 15, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 6:17 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन ने साढ़े आठ हजार रिटायर कर्मियों की मांगों को लेकर निगम कार्यालय के बाहर हल्ला बोला. पेंशनर्स कल्याण संघ निगम प्रशासन से पूरी पेंशन देने की मांग कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन और प्रदेश सरकार उनकी मांगों को लेकर संजीदा नहीं है. उन्हें मजबूरन धरने के जरिए शक्ति प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार और निगम प्रशासन को चेताया है कि उनके धैर्य की परीक्षा न ली जाए, अन्यथा आगामी समय में यह धरना बड़े आंदोलन का रूप लेगा. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम से रिटायर हुए कर्मचारियों की स्थिति बेहद दयनीय है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार और पथ परिवहन निगम से जल्द से जल्द राहत देने की मांग उठाई है.

सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी को 249 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी, लेकिन निगम प्रबंधन आर्थिक तंगी होने की दुहाई दे रहा है. ऐसे में उन्होंने इस संबंध में यह स्पष्ट करने की मांग की है कि इस पर सरकार झूठ बोल रही है या फिर एचआरटीसी प्रशासन. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि संघ ने आगामी 6 महीने की रणनीति तय की हुई है. ऐसे में आने वाले समय में अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को बड़ा स्वरूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और निगम प्रशासन कोरोना के नाम पर अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के सैंज में फटा बादल, रात को गांव में आ गई बाढ़

Last Updated : Jul 15, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details