शिमलाःहिमाचल प्रदेश पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन ने साढ़े आठ हजार रिटायर कर्मियों की मांगों को लेकर निगम कार्यालय के बाहर हल्ला बोला. पेंशनर्स कल्याण संघ निगम प्रशासन से पूरी पेंशन देने की मांग कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन और प्रदेश सरकार उनकी मांगों को लेकर संजीदा नहीं है. उन्हें मजबूरन धरने के जरिए शक्ति प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार और निगम प्रशासन को चेताया है कि उनके धैर्य की परीक्षा न ली जाए, अन्यथा आगामी समय में यह धरना बड़े आंदोलन का रूप लेगा. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम से रिटायर हुए कर्मचारियों की स्थिति बेहद दयनीय है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार और पथ परिवहन निगम से जल्द से जल्द राहत देने की मांग उठाई है.