शिमलाः हिमाचल प्रदेश में नए साल में एक ही महीने में एनडीपीएस के 138 मामले दर्ज किए गए. मंडी व कुल्लू जिला इस मामले में सबसे आगे रहे. विधानसभा में हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर के सवाल पर लिखित जवाब में यह जानकारी सामने आई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने बताया कि इस समय राज्य में छह नशा निवारण केंद्र चलाए जा रहे हैं. इन री-हैबीटेशन सेंटर में नशे का शिकार युवाओं का उपचार किया जाता है.
मंडी-कुल्लू टॉप पर
लिखित जवाब में बताया गया कि एक महीने यानी जनवरी 2021 में पुलिस जिला बद्दी में एनडीपीएस के 4, बिलासपुर में 9, चंबा में 8, हमीरपुर में 9, कांगड़ा में 15, किन्नौर में 3, कुल्लू में 25, लाहौल-स्पीति में शून्य, मंडी में 26, शिमला में 15, सिरमौर में 5, सोलन में 10 व ऊना में 9 मामले सामने आए. कुल मामले 138 दर्ज किए गए. लाहौल-स्पीति में एनडीपीएस के मामले अमूमन देखने को नहीं मिलते हैं. यहां बता दें कि कुल्लू में नशे के अंतरराष्ट्रीय तस्कर भी पकड़े गए हैं.