हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Ration Card KYC: राशन कार्ड केवाईसी का आखिरी दिन, आज के बाद बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं मिलेगा राशन - राशन कार्ड का केवाईसी

हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड के लिए केवाईसी करवाने की डेट 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई थी. सरकार की दी गई मोहलत का आज आखिरी दिन है. अगर अभी भी लोग राशन कार्ड का केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनका राशन कार्ड अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा. (Himachal Ration Card KYC Deadline)

Himachal Ration Card KYC Deadline
हिमाचल में राशन कार्ड केवाईसी की डेडलाइन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 9:12 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा केवाईसी यानी आधार वेरिफिकेशन और मोबाइल अपडेट करवाने की तारीख को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया था. इसके तहत जिन भी राशन कार्ड धारकों ने अपना केवाईसी नहीं करवाया था, वो लोग 31 अक्टूबर यानी आज राशन कार्ड का केवाईसी यानी आधार वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. केवाईसी के लिए सरकार की दी हुई मोहलत की डेडलाइन का आज आखिरी दिन है.

KYC न करवाने पर बंद होगा राशन कार्ड: गौरतलब है कि 31 अक्टूबर के बाद प्रदेश में जिन लोगों ने राशन कार्ड को अपने आधार से लिंक यानी केवाईसी नहीं करवाया होगा, उनके राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और उन्हें डिपुओं (उचित मूल्य की दुकान) में राशन मिलना बंद हो जाएगा. उनके आधार वेरिफिकेशन के बाद ही दोबारा डिपुओं से राशन मिलेगा. 5 साल से छोटे बच्चों का केवाईसी करवाना जरूरी नहीं है.

हिमाचल में राशन कार्ड के लिए KYC जरूरी (फाइल फोटो)

क्यों जरूरी है KYC: जानकारी देते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान में राशन का सही तरह से वितरण और इस प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने के लिए उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को उनके आधार कार्ड से वेरीफाई किया जा रहा है. ई-केवाईसी के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा की राशन कार्ड में दर्ज उपभोक्ता का नाम, जन्म तिथि और लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुसार ही हो.

बिना KYC नहीं मिलेगा राशन (फाइल फोटो)

डेडलाइन से पहले करें KYC: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सभी उपभोक्ता निर्धारित तिथि से पहले ही राशन कार्ड का केवाईसी करवा लें. अगर 31 अक्टूबर तक भी कोई राशन कार्ड का केवाईसी नहीं करवाता है तो उनका राशन कार्ड अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा. उपभोक्ता राशन कार्ड के लिए विभागीय वेबसाइट एवं पारदर्शिता पोर्टल http://epds.co.in पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Himachal Ration Card KYC: राशन कार्ड होल्डर्स को सरकार ने दी बड़ी राहत, 31 अक्टूबर तक बढ़ाई केवाईसी करवाने की डेट

Last Updated : Oct 31, 2023, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details