शिमला:हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से मौसम साफ था, लेकिन आज एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया. शिमला में सुबह आज धूप निकली थी, लेकिन दोपहर बाद बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 48 घंटे तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को मौसम खराब रहने की आशंका है. मौसम विभाग ने मंगलवार से प्रदेश के ऊचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की आशंका जाहिर की है. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 48 घंटे तक मौसम खराब बने रहने की आशंका है.
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 4 दिन तक मौसम साफ रहने के बाद 24 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल जाएगा. सोमवार को सुबह से शिमला में धूप खिली थी, लेकिन दोहपर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली ओर बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से तापमान में भी काफी गिरवाट दर्ज की जा रही है.