शिमला:हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 2 दिनों से प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने आज शनिवार और कल रविवार को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान बिलासपुर कांगड़ा चंबा हमीरपुर कुल्लू मंडी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में बीते 2 दिनों से जमकर बारिश हो रही है और आगामी 2 दिन बारिश का दौर जारी रहेगा आज और कल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर रहने की भी संभावना है और इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 10 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.