हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Heavy Rain Red Alert in Himachal: हिमाचल में भारी बारिश को लेकर Red अलर्ट, 6 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका - हिमाचल में आज का मौसम

हिमाचल प्रदेश पर अगले 36 घंटे भारी रहने वाले हैं. प्रदेश में 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान फ्लैश फ्लड को लेकर भी Alert जारी किया गया है. (Heavy Rain Red Alert in Himachal) (Himachal Rain Red Alert).

Himachal Rain Red Alert
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Jul 8, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 3:51 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 2 दिनों से प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने आज शनिवार और कल रविवार को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान बिलासपुर कांगड़ा चंबा हमीरपुर कुल्लू मंडी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में बीते 2 दिनों से जमकर बारिश हो रही है और आगामी 2 दिन बारिश का दौर जारी रहेगा आज और कल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर रहने की भी संभावना है और इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 10 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा और इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.

सोलन जिले के किम्मूघाट-चक्कीमोड़ में खिसकी पहाड़ी.

अब तक 353 करोड़ का नुकसान, 43 की हुई मौत: प्रदेश में 24 जून से अब तक 353 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति बारिश की भेंट चढ़ चुकी है. इससे कई लोगों से उनका आशियाना हमेशा हमेशा के लिए छिन गया है, जबकि कई घरों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 घायल हुए हैं. 42 की मौत सड़क दुर्घटनाओं और ढांक से गिरने से हुई है, जबकि एक की मौत फ्लैश-फ्लड की चपेट में आने से हुई है.

ये भी पढ़ें-Kasauli Landslide: किम्मूघाट-चक्कीमोड़ में खिसकी पहाड़ी, एक मकान धंसा, कई घरों पर मंडराया खतरा

ये भी पढ़ें-Himachal Monsoon: प्रदेश में बारिश का कहर!, 43 लोगों की गई जान, ₹352 करोड़ से अधिक का नुकसान, 168 सड़कें बंद

Last Updated : Jul 8, 2023, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details