शिमला: महाराष्ट्र के बाद हिमाचल में मिशन लोटस की चर्चाएं की जा रही हैं. भाजपा नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर बता रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सामने आकर भाजपा के दावों को झुठलाया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में मजबूत सरकार बनी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में बनी सरकार पूरे 5 साल चलेगी. उन्होंने भाजपा नेताओं को प्रदेश में अस्थिरता का माहौल न बनाने की नसीहत भी दी है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा नेता प्रदेश में जबरदस्ती अस्थिरता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनावों में कांग्रेस के 40 विधायक जीते हैं और सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है जो कि अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. विक्रमादित्य सिंह ने महाराष्ट्र के राजनीतिक प्रकरण पर कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यह ट्रेंडसेटर है. हिमाचल किसी और के दिखाए रास्ते पर नहीं चलता. हिमाचल के लोग अपनी शर्तों पर काम और राजनीति करते है. उन्होंने कहा कि यहीं से देश में कांग्रेस ने जीत का आगाज किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की 70 लाख जनता का मैंडेट प्रदेश सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में प्रदेश सरकार के सभी विभाग बेहतरीन काम कर रहे हैं, यह भाजपा के नेताओं को रास नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी और भाजपा को यह भी पच नहीं पा रहा.