हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल लोक सेवा आयोग: कॉलेज प्रिंसिपल के 25 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू - कॉलेज प्रिंसिपल के 25 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

हिमाचल लोक सेवा आयोग कॉलेज प्रिंसिपल के 25 पदों को भरेगा. आयोग ने इसके लिए 27 जनवरी तक आवेदन मांगे हैं. जानकारी के मुताबिक सामान्य वर्ग के लिए 14 पद होंगे. (Himachal Public Service Commission)

हिमाचल लोक सेवा आयोग कॉलेज प्रिंसिपल के 25 पदों के लिए करेगा भर्ती
हिमाचल लोक सेवा आयोग कॉलेज प्रिंसिपल के 25 पदों के लिए करेगा भर्ती

By

Published : Dec 31, 2022, 8:21 AM IST

शिमला:हिमाचल लोक सेवा आयोग कॉलेज प्रिंसिपल के 25 पदों पर भर्ती करने जा रहा है, इसके लिए आयोग ने आवेदन मांगे है. पात्र कॉलेज के शिक्षक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयोग ने अपनी वेबसाइट पर लिंक जारी किया है जिस पर 27 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं, इसके बाद यह लिंक डिसेबल कर दिया जाएगा. (Himachal Public Service Commission)

सामान्य वर्ग के लिए प्रिसिपल के 14 पद:लोक सेवा आयोग ने जिन 25 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं , उनमें 14 पद सामान्य वर्ग के लिए है. इसके अलावा एक्स सर्विसमैन के लिए 4 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 4 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए एक पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद है. (recruit for 25 posts of College Principal)

डेंटल डॉक्टरों के 10 पदों के लिए भी मांगे आवेदन:हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के 10 पदों को भरने के लिए भी आवेदन मांगे हैं. बीडीएस की पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों द्वारा इन पदों के लिए ऑनलाइन ऑवेदन किया जा सकता है.

सामान्य वर्ग के लिए रहेंगे 5 पद:मेडिकल ऑफिसर डेंटल के 10 पदों में से 5 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं, जबकि 2 पद ओबीसी, एक पद पद दिव्यांग, एक पद एक्स सर्विसमैन और एक पद अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए रखा गया है. इन पदों पर भर्ती को काफी समय बाद आयोग की ओर से विज्ञापित किया गया है.

यहां हासिल होग जानकारी:मेडिकल ऑफिसर डेंटल के 10 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी बीडीएस की डिग्री होना जरूरी है. डिग्री डेंटल काउंसिल आफ इंडिया में रजिस्टर्ड होनी चाहिए .भर्ती के लिए किसी भी तरह का अनुभव जरूरी नहीं है. भर्ती के लिए लिंक पर आवेदन करना होगा जो 26 जनवरी तक खुला रहेगा.आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर भर्ती से संबंधित सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध करवा दी जाएंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details