हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग सिविल जजों की करेगा भर्ती, 17 पदों के लिए 12 मई आवेदन की अंतिम तारीख - हिमाचल में सिविल जजों की भर्ती

प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग सिविल जजों के 17 पदों पर भर्ती करेगा. इसके लिए 12 मई ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तारीख रखी गई है. आयोग ने अपनी वेबसाइट पर एक लिंक जारी किया है. इस लिंक को जानने के लिए पढ़े पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 11:22 AM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग सिविल जजों के 17 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यह भर्तियां हिमाचल प्रदेश न्यायिक परीक्षा-2023 के माध्यम से होंगी ,जोंकि गृह विभाग के तहत की जाएंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए 12 मई आखिरी तारीख रखी गई है.

आवेदन के लिए वेबसाइट पर लिंक जारी:आवेदन करने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर एक लिंक जारी किया है ,जोंकि आवेदन करने आखिरी तारीख यानी 12 मई के बाद बंद हो जाएगा.हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग सिविल जजों की भर्तियां करेगा. यह भर्तियां 17 पदों के लिए की जाएंगी, जिनमें 7 पद मौजूदा समय में खाली पड़े हैं, इनमें 3 पद अनारक्षित, 2 पद अनुसूचित जाति, 1 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग और 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रखा गया है.

10 संभावित खाली पद भी:इसके अलावा इनमें 10 संभावित खाली पद भी हैं, जोंकि भविष्य में खाली हो सकते हैं, इनमें अनारक्षित वर्गो के लिए 4 पद, अनुसूचित जाति वर्ग 1 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 2 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के 3 पद शामिल हैं.

ऑनलाइन आवेदन होंगे स्वीकार:हिमाचल प्रदेश न्यायिक परीक्षा के तहत होने वाली इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करने होंगे. यह लिंक राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट “http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc ”.पर उपलब्ध रहेगा. राज्य लोक सेवा आयोग न साफ किया है कि अन्य माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे , जिन्हें उम्मीदवारों को वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा.

भर्ती के लिए शैक्षणिक व अन्य पात्रता:इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए, जोंकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. वह भारतीय नागरिक होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम आयु 22 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 3 साल की छूट रहेगी.

तीन चरणों में कराई जाएगी परीक्षा:यह परीक्षा तीन चरणों में करवाई जाएगी, जिसमें पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी और इसमें क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा दे सकेंगे. मुख्य परीक्षा में उतीर्ण उम्मीदवारों का पर्सनैलिटी टेस्ट होगा और इनके आधार पर अंतिम चयन सीविल जजों के पदों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सीएम सुखविंदर सिंह का बड़ा ऐलान, 10 दिन में विज्ञापित होंगे 2000 पद, लोक सेवा आयोग करेगा भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details