शिमला:हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त (एचएएस) मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. मुख्य परीक्षा में कुल 44 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं. आयोग इनका अब साक्षात्कार लेगाा. हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया. यह परीक्षा 11 फरवरी को करवाई गई थी.
इससे पहले आयोग ने आरंभिक परीक्षा करवाई थी जिसमें 519 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया था. इसके बाद आयोग ने इसके लिए मुख्य परीक्षा करवाई जिसमें 450 अभ्यर्थी शामिल हुए. इनमें से 44 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है.
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर इस तरह से हैं-
16200592, 16202634, 16203601, 16203952, 16205168, 16205184,16206202, 16207898, 16207966, 16212782, 16212964, 16213046,16214344, 16214444, 16214511, 16215710, 16216346, 16218032,16218129, 16218157, 16218769, 16218775, 16218937, 16219725,16219765, 16220490, 16220940, 16221287, 16222160, 16222315,16227954, 16223475, 16223932,16234087, 16224175, 1622610116234335, 16226555, 16233898, 16234061, 16234119, 1623524016236434, 16238623.