हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोक सेवा आयोग ने HAS मुख्य परीक्षा का परिणाम किया जारी, 44 अभ्यर्थियों ने किया क्वालीफाई - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में HAS मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बता दें कि कुल 44 अभ्यर्थी पास हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Has Result In Himachal
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Apr 17, 2023, 8:55 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 6:10 AM IST

शिमला:हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त (एचएएस) मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. मुख्य परीक्षा में कुल 44 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं. आयोग इनका अब साक्षात्कार लेगाा. हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया. यह परीक्षा 11 फरवरी को करवाई गई थी.

लोक सेवा आयोग ने HAS मुख्य परीक्षा का परिणाम किया जारी

इससे पहले आयोग ने आरंभिक परीक्षा करवाई थी जिसमें 519 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया था. इसके बाद आयोग ने इसके लिए मुख्य परीक्षा करवाई जिसमें 450 अभ्यर्थी शामिल हुए. इनमें से 44 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है.

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर इस तरह से हैं-

16200592, 16202634, 16203601, 16203952, 16205168, 16205184,16206202, 16207898, 16207966, 16212782, 16212964, 16213046,16214344, 16214444, 16214511, 16215710, 16216346, 16218032,16218129, 16218157, 16218769, 16218775, 16218937, 16219725,16219765, 16220490, 16220940, 16221287, 16222160, 16222315,16227954, 16223475, 16223932,16234087, 16224175, 1622610116234335, 16226555, 16233898, 16234061, 16234119, 1623524016236434, 16238623.

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर इस तरह से हैं-

16200592, 16202634, 16203601, 16203952, 16205168, 16205184,16206202, 16207898, 16207966, 16212782, 16212964, 16213046,16214344, 16214444, 16214511, 16215710, 16216346, 16218032,16218129, 16218157, 16218769, 16218775, 16218937, 16219725,16219765, 16220490, 16220940, 16221287, 16222160, 16222315,16227954, 16223475, 16223932,16234087, 16224175, 1622610116234335, 16226555, 16233898, 16234061, 16234119, 1623524016236434, 16238623.

Read Also-हिमाचल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपने हक की बात करेंगी किन्नौर की महिलाएं, जनजातीय जिले में नहीं मिलता पैतृक संपत्ति में हक

Read Also-सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 376 नए मामले आए सामने, 340 मरीज हुए रिकवर, एक्टिव मामले हुए 1905

Read Also-G20 शिखर सम्मेलन को लेकर खास हैं तैयारियां, प्रदेश सरकार की ओर से गाला डिनर का आयोजन

Last Updated : Apr 18, 2023, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details