हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अजय कुमार ने ली HPPSC के अध्यक्ष पद की शपथ, कहा: खाली पदों को भरने के लिए सरकार से करेंगे आग्रह - Shimla latest news

राजभवन में सादे लेकिन गरिमापूर्ण समारोह में अजय कुमार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद अजय कुमार ने कहा कि जल्द ही आयोग में खाली पदों को भी भरने का आग्रह सरकार से किया जाएगा.

new chairman Ajay Kumar
फोटो

By

Published : Mar 24, 2021, 4:24 PM IST

शिमलाःराजभवन में सादे लेकिन गरिमापूर्ण समारोह में अजय कुमार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

जल्द ही खाली पदों को भरने का सरकार से करेंगे आग्रह

शपथ ग्रहण के बाद अजय कुमार ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और पूरी कर्तव्य का निष्ठा से पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल का आयोग पहले से ही अपनी ईमानदारी के लिए जाना जाता है. पदभार ग्रहण करने के बाद अभी काम समझेंगे उसके बाद ही कुछ परिवर्तन की बात की जा सकती है. जल्द ही आयोग में खाली पदों को भी भरने का आग्रह सरकार से किया जाएगा.

वीडियो

ये रहे मौजूद

राज्यपाल ने जय प्रकाश काल्टा को भी आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, मुख्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र चैहान, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पीएस राणा, राज्य लोक सेवा आयोग की सदस्य रचना गुप्ता और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः-हिमाचल के इकलौते फाइन आर्ट कॉलेज का हाल बेहाल, उधार के कमरों में हो रही पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details