हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी विश्वविद्यालयों ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ, छात्रावासों को कोविड सेंटर बनाने की दी अनुमति

कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों की मदद के लिए निजी विश्वविद्यालय आगे आए हैं. आपातकालीन स्थिति में निजी विश्वविद्यालयों ने अपने हॉस्टल भवनों को माइक्रो क्वारंटीन और कोविड सेंटर के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है.

hostels-of-private
फोटो

By

Published : Apr 30, 2021, 8:55 AM IST

शिमला: कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों की मदद के लिए बहुत से संसथान और लोग आगे आ रहे हैं. अब हिमाचल के निजी विश्वविद्यालय भी सहायता के लिए आगे आए हैं. कोरोना के चलते बिगड़ते हालातों को देखते हुए निजी विश्वविद्यालयों ने अपने हॉस्टल को माइक्रो क्वारंटीन और कोविड सेंटर के लिए इस्तेमाल करने की स्वीकृति दी है. राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने प्रदेश मुख्य सचिव को प्रपोजल दे दिया है.

प्रदेश मुख्य सचिव को भेजा प्रस्ताव

बता दें कि राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने कोविड मामलों को लेकर लोगों की सहायता के लिए ये पहल शुरू की थी. आयोग ने निजी विश्वविद्यालयों को प्रस्ताव दिया था, ताकि कोविड महामारी के इस दौर में समाज के लिए सहयोग किया जा सके. जिस पर सभी निजी विश्वविद्यालयों ने अपने हॉस्टल को आपातकालीन स्थिति में माइक्रो क्वारंटीन और कोविड केयर सेंटर के लिए इस्तेमाल करने पर सहमति जताई है. सहमति मिलने के बाद राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक ने वीरवार को ये प्रस्ताव प्रदेश मुख्य सचिव को दिया है.

मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते समाज के लिए सहयोग करने के लिए ये पहल की गई है. उन्होने बताया कि इस प्रस्ताव को निजी विश्वविद्यालयों के समक्ष रखा गया था जिस पर लगभग सभी विश्वविद्यालयों ने सहमति जताई है.

ये भी पढ़ेंः-कांगड़ा जिले कोरोना से 17 लोगों की मौत, 612 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details