शिमलाःहिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेश पराशर ने आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने बस चलाने का फैसला लिया है. हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने 16 जून से बस संचालन का फैसला लिया है. निजी बसों का संचालन होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद लिया फैसला
निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेश पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की. इस मध्यस्थता में छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अहम भूमिका रही है. सीएम ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से फोन के माध्यम से संपर्क किया था. परिवहन मंत्री से संपर्क होने के बाद परिवहन मंत्री से भी मुलाकात हुई है. पराशर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री से उन्हें सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिला है. इसके बाद सभी निजी बस ऑपरेटर बस संचालन शुरू कर देंगे.
यूनियन ने विश्वास जताया कि प्रदेश सरकार ने उनसे जो वादा किया है, वह वादा निभाया जाएगा. निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेश पराशर ने सभी निजी बस संचालकों से 16 जून की सुबह से ही बसों का संचालन शुरू करने की भी अपील की.
सवारियां न मिलने से HRTC डिपो हमीरपुर को घाटा, बाहरी जिलों के लिए बस सेवा में की बढ़ोतरी