शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर इन दिनों राज्य संग्रहालय और भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में कुल्लू शॉल, चंबा रुमाल, किन्नौर शॉल और वुडन क्राफ्ट के स्टॉल लगाए गए हैं. इस सबके बीच यहां बुद्धिस्म (Buddhism) को दर्शाने वाली थांका पेंटिंग (Thangka Painting) हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. यहां एक थांका पेंटिंग का दाम एक लाख रुपये है. अब कोई यह पेंटिंग खरीद सके या नहीं, लेकिन इस पेंटिंग को देखने जरूर पहुंच रहा है. शहर भर में इस पेंटिंग के चर्चे हैं. (Himachal Pradesh Thangka Painting) (thangka painting in shimla)
पेंटिंग में एक लाख रुपये की क्यों है?:थांका पेंटिंग को बेहद खास माना जाता है. इस एक लाख रुपये की पेंटिंग के बॉर्डर पर 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा पेंटिंग बनाने में तिब्बत से आने वाले स्टोन पाउडर भी प्रयोग में लाया गया है. इस थांका पेंटिंग को बनाने में 11 दिन से ज्यादा का समय लगा है. थांका पेंटिंग को बनाते वक्त बेहद बारीकी से काम किया जाता है. इस पेंटिंग में जब भगवान बुध का मुंह बनाया जाता है, तो पवित्रता का भी खास ध्यान रखना होता है.