शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून की बौछारें शुरू हो गई हैं. आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, वहीं आगामी दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश और तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून
प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. प्रदेश में 16 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. आज प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है, वहीं दिनभर मौसम साफ रहा और धूप खिली रही प्रदेश में हुई भारी बारिश से तापमान में भी कमी आई है, गर्मी से मैदानी इलाकों में राहत मिली है.
मौसम विभाग के निदेशक ने दी जानकारी