शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम मंगलवार से फिर करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 20 और 21 फरवरी को भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग की ओर चेतवानी जारी की गई है. वहीं, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व पर 21 फरवरी को भारी बर्फबारी होने के आसार हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इन दो दिनों में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जबकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि और भारी बारिश होने के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक सप्ताह से ठंड से लोगों को काफी राहत मिली थी. इन दिनों तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एक बार फिर प्रदेश का कुछ हिस्सा शीतलहर की चपेट में आ सकता है.