हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केलांग में माइनस 13 डिग्री पहुंचा तापमान, एक बार फिर मौसम हो सकता है 'बेइमान'

मौसम विभाग शिमला की ओर से 27 से 29 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई हैं. रविवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

himachal pradesh weather report
हिमाचल में बारिश और बर्फबारी

By

Published : Jan 27, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 3:09 PM IST

शिमलाः प्रदेश वासियों को एक बार फिर से मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है. प्रदेश में रविवार सुबह से आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में भी भारी गिरवाट दर्ज की गई. शिमला शहर में ठंडी हवाओं के चलने से ठंड में भी इजाफा हो गया है.

मौसम विभाग शिमला की ओर से 27 से 29 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. रविवार को प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार के लिए यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिला कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, कुल्लू, शिमला में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

वीडियो.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आज कुछ एक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. साथ ही मंगलवार को अधिकतर क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी हो सकती है. रविवार सुबह से आसमान में बादल छाने से तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है. शिमला में 1.7 डिग्री और केलांग में माइनस 13 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया है. वहीं, आने वाले दो दिनों में तापमान में और भी गिरवाट दर्ज की जा सकती है.

बता दें विभाग कि ओर से जिला प्रशासन को भी भारी बर्फबारी की लेकर सतर्क कर दिया है. चंबा, शिमला, कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने पर्यटको को भी ऐतिहात बरतने को कहा है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details