हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

30 फीसदी स्टाफ के साथ 1 जून से खुलेगा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय - यूजी परीक्षाओं

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को 1 जून से 30 फीसदी स्टाफ के साथ खोला जाएगा. इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पालन का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा. हालांकि विद्यार्थियों की कक्षा को लेकर अभी हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ही स्थिति स्पष्ट हो पाएंगी.

photo
फोटो

By

Published : May 30, 2021, 2:08 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को तीस फीसदी क्षमता के साथ बुलाने का फैसला लिया गया है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को 31 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया था. 1 जून से विश्वविद्यालय में शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी तीस फीसदी क्षमता के साथ आएंगे. इस दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पालन का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा.

हालांकि विद्यार्थियों की कक्षा को लेकर अभी हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में ही सब कुछ स्पष्ट हो सकेगा. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने सभी शिक्षण संस्थानों को 5 जून तक बंद रखने का फैसला लिया है.

हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

हिमाचल प्रदेश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में आने वाले समय में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को यूजी परीक्षाओं के साथ नए सत्र के विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां करनी है. इसके अलावा बीते सत्र में हुए विद्यार्थियों की परीक्षाओं के परिणाम को लेकर भी विश्वविद्यालय को काम करना है. ऐसे में विश्वविद्यालय के शुरू होने से हजारों विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें-मास्क नहीं लगाने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 22 दिन में काटे 11 हजार चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details