हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - विश्व का पहला कवि दरबार

ज्वालामुखी मंदिर में गैर हिन्दू कर्मचारियों की नियुक्ति पर बवाल, सुब्रमण्यम स्वामी ने किया ट्वीट, हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की आर्म्सडेल इमारत की बदलेंगी खिड़कियां, खर्च होंगे 1.43 करोड़, पहाड़ी गाय संरक्षण के लिए केंद्र से 4.64 करोड़ की योजना मंजूर: वीरेंद्र कंवर, फैसले वापस लेना जयराम सरकार का काम, अपना नाम पलटूराम रख ले सरकारः विक्रमादित्य सिंह, यहां पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Mar 21, 2021, 6:56 PM IST

  • ज्वालामुखी मंदिर में गैर हिन्दू कर्मचारियों की नियुक्ति पर बवाल, सुब्रमण्यम स्वामी ने किया ट्वीट

ज्वालामुखी मंदिर में रखे गए गैर हिन्दू समुदाय के कर्मचारियों के मामले को बढ़ता देख जिलाधीश कांगड़ा ने मंदिर में लगे दोनों मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को धर्मशाला शिफ्ट कर दिया है. बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में गैर हिन्दू समुदाय से जुड़े लोगों को रखा गया है. डीसी कांगड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए कर्मचारियों को शिफ्ट कर दिया है.

  • हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की आर्म्सडेल इमारत की बदलेंगी खिड़कियां, खर्च होंगे 1.43 करोड़

हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की इमारत की यह खिड़कियां 38 साल से नहीं बदली गई हैं. इस सिलसिले में विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अतारांकित सवाल किया गया था. जवाब में बताया गया कि सचिवालय की आम्र्जडेल बिल्डिंग की खिड़कियों को बदलने के लिए 1.43 करोड़ रुपए से अधिक का ठेका दिया गया है.

  • पहाड़ी गाय संरक्षण के लिए केंद्र से 4.64 करोड़ की योजना मंजूर: वीरेंद्र कंवर

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल में पहाड़ी गाय के संरक्षण के लिए केंद्र से 4.64 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है. राज्य में पशुपालन की विभिन्न गतिविधियों के लिए 44 करोड़ रुपए की परियोजनाएं केंद्र ने स्वीकृत की हैं.

  • फैसले वापस लेना जयराम सरकार का काम, अपना नाम पलटूराम रख ले सरकारः विक्रमादित्य सिंह

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश की जयराम सरकार पर बड़ा हमला बोला है. विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि निर्णय पलटने में माहिर जयराम सरकार को अपना नाम पलटूराम सरकार रखना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि कर्ज लेने की उपलब्धि है. इसके सहारे हिमाचल में सरकार चल रही है.

  • हिमाचल पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन फीस बढ़ी, सरकार ने कोविड शुल्क लगाने की दी अनुमति

हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग में सिपाही भर्ती के आवेदन के लिए ज्यादा फीस चुकानी होगी. हिमाचल पुलिस भर्ती आवेदन के लिए कोविड शुल्क के रूप में सौ रुपए अलग से देना पड़ेगा. प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को कोविड शुल्क लेने की अनुमति दे दी है.

  • सुंदरनगर में टैंकर और बाइक की टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

चंडीगढ़-मानली नेशनल हाईवे पर टैंकर और बाइक के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, जबकि टैंकर चालक वाहन सहित मौका से फरार हो गया है. मृतक की पहचान मंजल निवासी हैदराबाद के रुप में हुई है.

  • ग्राउंड रिपोर्ट: पांवटा साहिब के पार्कों में जनता को सुविधाओं के नाम पर ठेंगा!

पांवटा साहिब के गोविंद सिंह पार्क में ईटीवी की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए पार्कों का हालत जानने की कोशिश की. ग्राउंड रिपोर्ट में पाया गया कि पार्क में सुविधा के नाम पर लोगों को टूटे झूले मिल रहे हैं. इतना ही नहीं पार्क में लाइट तक की सुविधा नहीं है. पार्क में शराबी की मौजूदगी ने पार्क में आने वाले बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

  • किसान महापंचायत में हिमाचल के हजारों किसान लेंगे हिस्सा: डॉ. कुलदीप तंवर

हिमाचल किसान सभा पच्छाद कमेटी की बैठक रविवार को सराहां में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने की. हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि 7 अप्रैल को पांवटा साहिब में कृषि कानूनों को लेकर किसानों की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.

  • पांच हजार साल पुराना मूरंग किला बहा रहा बदहाली के आंसू, महाभारत काल से जुड़ा है किले का इतिहास

किन्नौर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलो मीटर दूर स्थित मूरंग किला सरकार और प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है. रख-रखाव न होने की वजह से किले की हालत जर्जर हो गई है. गांव के बुजुर्गों के मुताबिक किला 5 हजार साल पूराना है, जिसे महाभारत काल में पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान एक ही रात में बनवाया था. वहीं युवा पीढ़ी का मानना है कि सैकड़ों साल पहले राजाओं ने शत्रुओं से अपनी सुरक्षा के लिए इस किले का निर्माण कराया था.

  • पांवटा साहिब गुरुद्वारे में बनेगा विश्व का पहला कवि दरबार, खास पत्थर का होगा इस्तेमाल

पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में विश्व का पहला कवि दरबार बनने जा रहा है. इसके लिए गुरुद्वारा कमेटी ने चंडीगढ़ और राजस्थान से कारीगर बुलवाएं हैं. कवि दरबार के निर्माण में धौलपुर से आए खास पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details