हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - जूनियर ऑफिसर परीक्षा

MC चुनाव के लिए सोलन जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार, कोरोना को लेकर बरती जाएगी सख्ती, तकनी​की शिक्षा मंत्री ने किया ITI जोगिंद्रनगर का दौरा, प्रिंसिपल को लगाई लताड़, हरियाणा के युवकों ने एक ही गाड़ी पर चढ़ा रखी थी अलग-अलग नंबर प्लेट, बिलासपुर पुलिस ने किया चालान, कैरी बैग में नशे की खेप ले जा रहा था व्यक्ति, कुल्लू पुलिस ने पकड़ा, यहां पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Mar 21, 2021, 4:56 PM IST

  • MC चुनाव के लिए सोलन जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार, कोरोना को लेकर बरती जाएगी सख्ती

प्रदेश में 7 अप्रैल को 4 नगर निगमों में चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर अब चुनाव आयोग भी पूरी तैयारियां कर चुका है. नॉमिनेशन प्रक्रिया में कोरोना वायरस से सावधानी का पूरी तरह से पालन हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दो एआरओ नियुक्त किए गए हैं. एसडीम सोलन अजय यादव ने कोरोना वायरस के चलते सख्ती बरतने की भी बात कही है.

  • तकनी​की शिक्षा मंत्री ने किया ITI जोगिंद्रनगर का दौरा, प्रिंसिपल को लगाई लताड़

हिमाचल प्रदेश के तकनी​की शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने रविवार को जोगिंद्रनगर के डोहग स्थित आईटीआई की कार्यप्रणाली का दौरा किया. आईटीआई परिसर को जहां मंत्री ने अपने कदमों से मापा. कई मसलों पर मारकंडा ने प्रिंसिपल को लताड़ा.

  • हरियाणा के युवकों ने एक ही गाड़ी पर चढ़ा रखी थी अलग-अलग नंबर प्लेट, ने किया चालान

बस अड्डे पर मनाली की ओर से आ रही एक हरियाणा नंबर की गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया, लेकिन चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और बैरिगेट और पुलिस के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चालक ने अपनी गाड़ी में दो नंबर प्लेट इस्तेमाल की हुई थी. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से कुछ बरमाद नहीं हुआ.

  • कैरी बैग में नशे की खेप ले जा रहा था व्यक्ति, कुल्लू पुलिस ने पकड़ा

कुल्लू पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो 452 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि नशा करने और नशे के काले कारोबार में लिप्त किसी भी शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

  • नशे के खिलाफ अभियान! केरल से कश्मीर तक साइकिल यात्रा पर निकले दो युवा

युवाओं में नशे की बढ़ती लत को देखते हुए दोनों युवाओं ने लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है. दोनों युवा केरल से कश्मीर तक साइकिल से सफर कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

  • पांवटा में 36 साल के व्यक्ति ने किया सुसाइड, घरेलू विवाद बताया जा रहा है कारण

उपमंडल पांवटा साहिब में एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

  • डलहौजी: तुनुहट्टी मार्ग पर ककीरा में कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

लाहडू से तुनुहट्टी मार्ग पर ककीरा में देर रात कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

  • कुल्लू-मनाली NH पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, बड़ा हादसा टला

कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग के बीच हुए भूस्खलन से राजमार्ग कई घंटों तक बंद रहा. राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से यहां वाहनों की रफ्तार थम गई. पर्यटक वाहनों के साथ कई बसें और निजी वाहनों के फंसने से लोगों को परेशान होना पड़ा.

  • कुमारहट्टी फ्लाईओवर बनकर तैयार, आज शाम से एक हिस्से से दौड़ेंगे वाहन

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कुमारहट्टी में लगने वाले जाम से जल्द निजात मिलने वाली है. फ्लाईओवर के एक हिस्से पर से आज शाम से वाहन दौड़ते दिखाई देंगे, जबकि दूसरे हिस्से पर थोड़े दिनों बाद वाहन दौड़ेंगे. हाईवे पर परवाणू से सोलन के चंबाघाट तक पहले चरण में निर्माण कार्य चला हुआ है. प्रथम चरण में आगामी समय में कार्य पूरा होने वाला है.

  • नाहन में आयोजित हुई जूनियर ऑफिसर परीक्षा, केंद्रोंं पर कोरोना प्रोटोकॉल का रखा गया ख्याल

रविवार को पूरे प्रदेश में जूनियर ऑफिसर परीक्षा का आयोजन किया गया. नाहन में भी इस परीक्षा के लिए कई परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. परीक्षा के लिए सभी केंद्रों में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार प्रबंध किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details