हिमाचल में आया बर्ड फ्लू, 4 विधानसभा क्षेत्रों में अलर्ट
पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. अब भोपाल की रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये किस तरह का बर्ड फ्लू है. जिला प्रशासन ने पौंग डैम के साथ लगते 4 विधानसभा क्षेत्रों में अंडे,चिकन, मीट मछली की दुकानें बंद रहेंगी. पौंग डैम में पहले ही पर्यटन गतिविधियों, बोटिंग से लेकर फिशिंग तक पर बैन लगाया हुआ है.
देवभूमि में अब फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं करना होगा इंतजार
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में आवेदन के सात दिनों में ही फिल्म शूटिंग के लिए परमिशन मिल जाएगी. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अधिकारी सेवा प्रदान करने में विफल रहता है या उचित कारण के बिना ऐसी सेवा प्रदान करने में देरी कर रहा है तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
शिमला में 825 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
शिमला पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान 28 वर्षीय गोपाल निवासी शिमला के तौर पर हुई है. यह कामयाबी पुलिस को गश्त के दौरान मिली है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कवि अवतार गिल के अकादमी सम्मान लौटाने पर बोले सीएम, कहा: अभी नहीं है जानकारी
हिमाचल के विख्यात कवि अवतार गिल ने किसान आंदोलन के समर्थन में अकादमी सम्मान लौटाने का ऐलान किया है. इस बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी ऐसी जानकारी नहीं आई है. इस बारे में पता लगाया जाएगा.
कोरोनाकाल में पटरी पर लौटने लगा पर्यटन कारोबार
शिमला में बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड 1 लाख 41 हजार गाड़ियां शोघी बैरियर से क्रॉस हुई हैं. यह सामान्य ट्रैफिक से कई गुना अधिक है. शिमला में क्रिसमस के मौके पर 17 हजार जबकि नए साल पर 18 हजार गाड़ियों ने शिमला की सीमा में प्रवेश किया था.