करीब एक साल बाद शिमला आए प्रेम कुमार धूमल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे चाहते हैं कि अनुराग ठाकुर देश के लिए अच्छा काम करें. पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि राज्य की जयराम ठाकुर सरकार अच्छा काम कर रही है. लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में भाजपा की जीत इसका प्रमाण है.
- संजीव कुमार के अवशेषों को जल्द लाया जाएगा भारत, सऊदी अरब ने मानी अपनी गलती
ऊना के मोहल्ला गुरुसर वार्ड नंबर-2 के निवासी संजीव कुमार के अवशेषों को वापस हिमाचल लाने की उम्मीद बंध गई है. सीएम जयराम ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया एट जेद्दाह से आए ई-मेल में इस मामले पर माफी मांगी गयी है. जल्द से जल्द संजीव कुमार के शव को भारत लाकर उनके परिजनों को सौंपा जाएगा.
- नलवाड़ी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या रही फीकी, लोगों में नहीं दिखा उत्साह
नलवाड़ी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या फीकी रही. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कलाकारों का चयन भी सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि बिलासपुर की जनता के लिए सांस्कृतिक संध्या हमेशा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही है. यहां पर ही लोगों की अधिकतर भीड़ देखी जाती थी, लेकिन इस बार लोगों की संख्या भी बहुत कम देखने को मिली.
- उप-रोजगार कार्यालय कांगड़ा में 22 मार्च को होंगे साक्षात्कार, ये है योग्यता
लायन्स स्टाफिंग सर्विसेस प्लांट नम्बर डी-38 सेकंड फ्लोर, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1, मोहाली 22 मार्च, 2021 को प्रातः 10 बजे उप-रोजगार कार्यालय, कांगड़ा में प्रोडक्शन हेल्पर एसोसिएट के 150 पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे.
- अंतरराष्ट्रीय वन दिवस : एक पौधा उपहार के तौर पर दें और दुनिया को बेहतर बनाएं
आज अंतरराष्ट्रीय वन दिवस है. इस अवसर पर अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा पर्यावरण को बचाने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही विशेषज्ञ दुनिया को हरियाली और स्वस्थ बनाने के लिए एक सरल तरीके की सिफारिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता, समारोह में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे