हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - इंदिरा स्टेडियम में सेना भर्ती रैली का आयोजन

पंचतत्व में विलीन हुए रामस्वरूप शर्मा, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई, 3 साल में महिलाओं से छेड़छाड़ के सबसे अधिक मामले मंडी में, लाहौल में रेप का एक भी केस नहीं, हिमाचल के तीन निजी विश्वविद्यालयों पर HP-PERC की कार्रवाई, दो-दो लाख का लगा जुर्माना, कंडाघाट में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, मां को किया जख्मी, आरोपी गिरफ्तार, यहां पढ़ें 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Mar 18, 2021, 3:08 PM IST

  • पंचतत्व में विलीन हुए रामस्वरूप शर्मा, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई

सांसद रामस्वरूप शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के विधायक और मंत्री मौजूद रहे. सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से रामस्वरूप शर्मा को अंतिम विदाई दी.

  • 3 साल में महिलाओं से छेड़छाड़ के सबसे अधिक मामले मंडी में, लाहौल में रेप का एक भी केस नहीं

रामलाल ठाकुर के सवाल पर लिखित जवाब में बताया गया कि छेड़छाड़ के सबसे अधिक मामले मंडी में आए. यहां महिलाओं से छेड़छाड़ के 317 केस दर्ज हुए. लाहौल स्पीति में बलात्कार का कोई भी मामला नहीं है.

  • हिमाचल के तीन निजी विश्वविद्यालयों पर HP-PERC की कार्रवाई, दो-दो लाख का लगा जुर्माना

हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग की ओर से अब प्रदेश के तीन ओर निजी विश्वविद्यालयों पर दो- दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना इन निजी विश्वविद्यालयों पर छात्रों को प्रमाण पत्र और सिक्योरिटी राशि वापस ना करने के साथ शिक्षकों को कोविड 19 के दौरान वेतन ना देने के लिए लगाया गया है.

  • कंडाघाट में भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, मां को किया जख्मी, आरोपी गिरफ्तार

कंडाघाट में एक युवक के मां और बहन से मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना में युवक की बहन की मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

  • नए सत्र में हिमाचल के 6 काॅलेजों में वोकेशनल कोर्स होंगे शुरू, प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी का इंतजार

व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अब प्रदेश के छह अन्य काॅलेजों में भी वोकेशनल कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. प्रदेश में कम कॉलेजों में अभी वोकेशनल कोर्स हैं और इनमें भी तय सीटें है, जिसके चलते कम ही छात्रों को इन कोर्स में प्रवेश मिल पाता है.

  • नशे के आदी युवाओं के लिए तारणहार बना नशामुक्ति केंद्र, हजारों लोग नशे के चंगुल से हो चुके हैं आजाद

नशामुक्ति केन्द्र के प्रभारी डाॅ. सत्यव्रत वैद्य ने कहा कि जिला अस्पताल में वर्ष 2016 में यह केन्द्र पूरी तरह से क्रियान्वित और सक्रिय बनाया गया. तब से लेकर लगातार केन्द्र में नशे की लत में पड़े नौजवानों व प्रौढ़ व्यक्तियों का उपचार कर रहा है. साल 2016 से अभी तक करीब 1600 ऐसे लोग हैं जो नशे के पूरी तरह दूरी बना चुके हैं.

  • ग्राम्फू में होगी नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप, 25 से 27 मार्च तक होगा आयोजन

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय की अध्यक्षता में लाहौल-स्पीति प्रशासन व हिमाचल प्रदेश विटर गेम्स एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप ग्रांफू में करवाने का निर्णय लिया गया है. इस बार सर्दियों में बर्फबारी कम होने के कारण सोलंगनाला की अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग ढलानों में कोई भी प्रतियोगिता नहीं हो सकी है.

  • सैलानियों के लिए जल्द बहाल होगा रोहतांग दर्रा

पर्यटन नगरी का रोहतांग दर्रा भी अब जल्द ही बहाल हो जाएगा. मनाली कारोबारियों का मानना है कि अगर रोहतांग दर्रे को देरी से बहाल किया जाएगा तो पर्यटक यहां बर्फ का आनंद नहीं उठा सकेंगे. रोहतांग दर्रा मनाली के पर्यटन कारोबार की रीढ़ रहा है.

  • मंडी: चौहट्टा की जातर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, श्रद्धालुओं ने किए देवी देवताओं के दर्शन

मंडी में चल रहे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के सातवें और अंतिम दिन चौहट्टा बाजार में चौहट्टा की जातर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में श्रद्धालु हजारों की संख्या में शामिल हुए. इस जातर के आयोजन के बाद सभी देवी-देवता अपने मूल स्थान के लिए रवाना हो जाएंगे.

  • ऊना: इंदिरा स्टेडियम में सेना भर्ती रैली का आयोजन, 194 युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट पास किया

सेना भर्ती रैली के लिए कुल 35225 युवाओं द्वारा पंजीकरण करवाया गया है. वीरवार को इंदिरा स्टेडियम में हमीरपुर जिला के युवा दमखम दिखाएंगे. उधर डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइंस के तहत भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details