हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार ने भंग किया हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग, नई एजेंसी के गठन तक प्रदेश लोकसेवा आयोग देखेगा काम - Himachal staff selection commission dissolved

हिमाचल प्रदेश में पेपर लीक मामले में विवादों में आए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को जांच के बाद भंग कर दिया गया है. नई व्यवस्था होने तक अब चयन आयोग से जुड़े सारे मामले जैसे परीक्षाएं लेना और रिजल्ट आदि निकालने का काम हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग को दिया गया है. चयन आयोग के सारे कर्मचारी सरप्लस पूल में डाल दिए गए हैं. उनसे पूछा गया है कि वे किस विभाग में जाना चाहेंगे. कर्मचारी ऑप्शन देंगे कि वे किस विभाग में जाना चाहेंगे.

Himachal Pradesh State Public Service Commission
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर

By

Published : Feb 21, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 8:59 PM IST

सुखविंदर सरकार ने भंग किया हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग

शिमला:सुखविंदर सिंह सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया है. पेपर बिकने का मामला सामने आने के बाद कर्मचारी चयन आयोग को जनवरी में सस्पेंड कर दिया गया था. उसके बाद जांच विजिलेंस को दी गई. विजिलेंस के साथ ही प्रशासनिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने सारे मामले का अध्ययन कर अंतत: चयन आयोग को भंग कर दिया गया. नई व्यवस्था होने तक अब चयन आयोग से जुड़े सारे मामले जैसे परीक्षाएं लेना और रिजल्ट आदि निकालने का काम हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग को दिया गया है. चयन आयोग के सारे कर्मचारी सरप्लस पूल में डाल दिए गए हैं. उनसे पूछा गया है कि वे किस विभाग में जाना चाहेंगे. कर्मचारी ऑप्शन देंगे कि वे किस विभाग में जाना चाहेंगे.

सुखविंदर सरकार ने भंग किया हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग.

मंगलवार को दोपहर को अचानक सचिवालय में मीडिया से कहा गया कि सीएम सुखविंदर सिंह प्रेस से बात करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह अफसरों व मंत्रियों के साथ चर्चा के बाद मीडिया से मुखातिब हुए और जानकारी दी कि सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग कर दिया है. सीएम ने कहा कि जब किसी संस्था पर अंगुली उठती है और उसकी विश्वसनीयता संदेह में आती है तो भरोसा कायम करना जरूरी है.

सुखविंदर सरकार ने भंग किया हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग.

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में टॉप से लेकर बॉटम तक पेपर बेचने का काम होता था. युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा था. ऐसे में चयन आयोग की जगह नई व्यवस्था की जरूरत थी. सीएम ने कहा कि सरकार नेशनल टैस्टिंग एजेंसी का मॉडल स्टडी कर रही है. निकट भविष्य में नई व्यवस्था की जाएगी, तब तक सारा काम राज्य लोक सेवा आयोग देखेगा. सीएम ने कहा कि पहले आयोग को निलंबित कर जांच विजिलेंस व शिक्षा सचिव को सौंपी गई थी. विजिलेंस जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. तीन साल से पेपर बिक रहे थे और कुछ ही लोगों को ये बेचे जा रहे थे.

सुखविंदर सरकार ने भंग किया हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग.

ये भी पढ़ें-हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से, राजभवन की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी

Last Updated : Feb 21, 2023, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details