शिमला:हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा एलाइड सर्विसेज में विभिन्न विभागों में वैकेंसी निकली है. योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में बंपर भर्तियां निकली है. इलेक्शन विभाग में इलेक्शन कानूनगो के 15 पद निकले हैं, जिसमें 9 पद सामान्य कैटेगरी के लिए रखे गए हैं.
वहीं, उद्योग विभाग में एक्सटेंशन ऑफिसर के 9 पोस्ट निकाले है, जिसमें 6 पद सामान्य कैटेगरी के लिए रखे गए हैं. वही, होमगार्ड और समान सिविल डिफेंस में चार पोस्ट निकली है. यह सभी पद लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा निकाले गए हैं. योग्य अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 जनवरी रखी गई है. यह सभी फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाने हैं.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली वैकेंसी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है कि लंबे समय के बाद लोक सेवा आयोग द्वारा रिक्तियां निकाली गई है. बीते 1 साल से विवादों में रहे स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड हमीरपुर से कोई भी पोस्ट नहीं भरी गई थी, ऐसे में बेरोजगार युवाओं में मायूसी छाई हुई थी, लेकिन अब नए साल में सरकार ने नौकरी के लिए आवेदन मांगना शुरू कर दिया है.
ये उन बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जो लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे. लेकिन आयोग द्वारा कोई भी भर्ती नहीं की जा रही थी. ऐसे में बेरोजगार युवा मायूस होने लगे थे, लेकिन अब उनके लिए सुनहरा मौका है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही कहा है कि नये साल में विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू के निर्देश, नए साल में पहली जनवरी से सरकारी विभाग नहीं खरीदेंगे डीजल-पेट्रोल वाहन, राज्य में हुए 2918 ई-व्हीकल