शिमला: लंबे समय से छात्रों की मार्कशीट और डिग्री नहीं देने को लेकर सुर्खियों में आए शिमला के संजौली स्थित हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म पर निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. आयोग की ओर 7 लाख का जुर्माना संस्थान पर किया गया है जिसे चुकाने के लिए 31 मार्च तक का समय संस्थान प्रबंधन को दिया गया है.
इससे पहले आयोग की ओर से संस्थान को बार-बार छात्रों की मार्कशीट और डिग्री या जारी करने को लेकर दिए गए. यहां तक की संस्थान के कहे अनुसार उन्हें समय भी आयोग ने डिग्री और मार्कशीट देने के लिए दिया था लेकिन अभी तक संस्थान की ओर से छात्रों की डिग्री और मार्कशीट नहीं दी गई है.
592 छात्र कर चुके हैं डिग्री कोर्स
छात्रों के बार-बार मांग करने पर संस्थान आनाकानी करता हुआ नजर आ रहा था जिसके चलते अब आयोग की ओर से जो कड़ी कार्रवाई संस्थान पर की गई है. इस संस्थान में 592 के करीब ऐसे छात्र हैं जो कई साल पहले अपना डिग्री कोर्स पूरा कर चुके हैं और उन्होंने कोर्स के लिए पूरी फीस भी जमा करवाई है लेकिन अब संस्थान उनकी डिग्री और मार्कशीट देने में आनाकानी कर रहा है. इस मामले को लेकर पहले भी शिकायत छात्रों की ओर से आयोग में दर्ज करवाई गई थी.
छात्रों की शिकायत पर संस्थान के खिलाफ कार्रवाई
छात्रों की शिकायत पर कार्रवाई भी आयोग ने संस्थान पर की थी और संस्थान प्रबंधन को आयोग के कार्यालय में बुलाया गया था. संस्थान प्रबंधन की ओर से कुछ समय छात्रों की डिग्रियां और मार्कशीट जारी करने के लिए मांगा था. आयोग की ओर से यह समय भी संस्थान को दिया गया था लेकिन बावजूद इसके भी अभी तक छात्रों की डिग्री और मार्कशीट संस्थान की ओर से जारी नहीं की गई है. ऐसे में छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए आयोग ने पहली बार इस तरह का सख्त फैसला संस्थान के खिलाफ दिया है.
एचआईएचटी के खिलाफ 7 लाख का जुर्माना