शिमला: हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग में सिपाही भर्ती के आवेदन के लिए ज्यादा फीस चुकानी होगी. हिमाचल पुलिस भर्ती आवेदन के लिए कोविड शुल्क के रूप में सौ रुपए अलग से देना पड़ेगा. प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को कोविड शुल्क लेने की अनुमति दे दी है.
वहीं, अब पुलिस मुख्यालय अब जल्द ही भर्ती की तिथि घोषित कर सकता है. विभाग में 1334 पदों को भरा जाना है. इनमें 976 पद पुरुष तो 267 पद महिला कांस्टेबल के हैं. इसके अलावा कांस्टेबल चालक के 91 पदों के लिए भी आवेदन मांगे जाने हैं. पिछली भर्ती के दौरान करीब 90 हजार युवाओं ने आवेदन किया था.
सौ रुपये कोविड शुल्क
आवेदकों से हिमाचल प्रदेश पुलिस इस बार आवेदन फीस के साथ कोविड शुल्क के रूप में 100 रुपये अतिरिक्त लेगी. इस शुल्क का उपयोग भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से तय कोविड प्रोटोकाल लागू करने में किया जाएगा. इस बार दो गज की दूरी जैसे नियम की वजह से परीक्षा केंद्रों के अलावा पूरे तंत्र पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है, ऐसे में राशि का कुछ हिस्सा इसमें भी इस्तेमाल किया जाएगा.