बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सुबह 9 बजे होगी सर्वदलीय बैठक. कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लिए जा सकते है बड़े फैसले. बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, निर्दलीय विधायक राकेश सिंघा भी रहेंगे मौजूद.
- कैबिनेट बैठक में हो सकते हैं बड़े फैसले
सीएम जयराम ठाकुर अध्यक्षता में बुधवार की सुबह 11 बजे राजधानी शिमला के होटल पीटरहॉफ में होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक. कोरोना की स्थिति, 10वीं के छात्रों को प्रमोट करने के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर.
- हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान
हिमाचल प्रदेश में आज भी मौसम रह सकता है खराब, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान. 8 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब रह सकता है.
- नगर परिषद कुल्लू कर्मचारी महासंघ सीएम को भेजेगा ज्ञापन
नगर परिषद कुल्लू कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज एक ज्ञापन भेजेगा, ज्ञापन के जरिए कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पैकेज की घोषणा की मांग की जाएगी.
- MC धर्मशाला आज करेगा सैनिटाइजेशन का काम
नगर निगम धर्मशाला आझ आज विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम करेगा. पिछले कल बारिश के चलते सैनिटाइजेशन का काम नहीं हो पाया था.
- आज सीएम पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी
ममता बनर्जी आज यानि पांच मई को तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने यह जानकारी साझा की. राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 संकट के चलते समारोह में कुछ ही व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बढ़ा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के 6 से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है. रायपुर, बेमेतरा, रायगढ़, दुर्ग में 17 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा है. इसके साथ ही बीजापुर, सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, धमतरी में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. प्रदेश के कई जिलों में आज लॉकडाउन का आखिरी दिन था.
- दाखिलों व सरकारी नौकरियों में मराठा आरक्षण मामले में सुप्रीम फैसला आज
बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय बुधवार को फैसला सुनाएगा. जिसने राज्य में शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में मराठाओं के लिए आरक्षण के फैसले को बरकरार रखा था. न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगाी.
ये भी पढ़ेंः-हिमाचल में कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 48 लोगों की मौत, 3824 नए मामले आए सामने