मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल जानकारी देते हुए. शिमला:हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. बीती रात शिमला सहित प्रदेश भर में जमकर बारिश हुई है और मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक का भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश में सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा, शिमला, ऊना, बिलासपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 25 व 26 जून को भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है.
कहां कितनी बारिश: बीते 24 घंटों के दौरान शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. जिसके चलते काफी नुकसान भी हुआ है. मंडी के कटौला में 163 एमएम, चंबा के सिहुंता में 160 मिलीलीटर, सोलन के कसौली में 145 मिलीलीटर और कांगड़ा में 143 मिलीलीटर बारिश हुई है. इसके अलावा, शिमला शहर में 99.2 , शिमला जिले में 76, मंडी के गोहर में 81, पंडोह में 74, सुंदरनगर में 70 मिलीलीटर और सिरमौर के पच्छाद में 65 मिलीलीटर पानी बरसा है. हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ साल में इतनी बारिश नहीं हुई है.
हिमाचल प्रदेश में मानसून की एंट्री 25 और 26 जून को भारी बारिश की आशंका: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में आगामी तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 और 26 जून को भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदी नालों के उफान पर रहने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतनी की जरूरत है. खासकर नदी इन नालों से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दूर रहने की जरूरत है. सुरेंद्र पाल ने कहा कि 27 जून को बारिश का प्रभाव कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हुई है. जिसमें मंडी जिले में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.
ये भी पढ़ें-Kullu News: मणिकर्ण के जिगराई नाले में आया उफान, सैलानियों की फंसी गाड़ियां, क्रेन से निकाला गया