शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार प्रदेश में भांग की खेती को वैध करने पर विचार कर रही है. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की अगुवाई में सरकार ने एक कमेटी गठित की है, जो भांग की खेती के कानूनी और अन्य पहलुओं का अध्ययन कर रही है. कमेटी उतराखंड के दौरे पर हैं. कमेटी ने आज उत्तराखंड के डोईवाला में भांग की खेती करने वाली फर्म में जाकर भांग की खेती की जानकारी ली.
भांग के उत्पादों की मार्केटिंग:कमेटी के सदस्यों ने डोईवाला में कांट्रेक्ट फार्मिंग के तहत की जा रही भांग की खेती का निरीक्षण किया और वहां उगाई जा रही भांग की किस्मों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. कमेटी के सदस्यों ने प्रति हेक्टेयर भूमि पर उत्पादन और लागत, भांग के उत्पादों की मार्केटिंग और अन्य जानकारी भी ली. फर्म के प्रतिनिधियों ने दल के सदस्यों को तकनीकी और कानूनी पहलुओं के बारे में भी विस्तार से अवगत करवाया. कमेटी के सदस्यों ने सरकार और आम लोगों को होने वाले फायदे के बारे में चर्चा की और इसके लिए कानूनी प्रावधानों पर विचार विमर्श किया. भांग की खेती शुरू करने के लिए सरकार को होने वाली आय और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया.