शिमला: हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने राज्य सरकार के एनपीए बंद करने के फैसला का विरोध किया है. एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विकास ठाकुर ने कहा यदि सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो हिमाचल में 29 मई को स्वास्थ्य सेवाएं बंद हो सकती है. मेडिकल एसोसिएशन ने पैन डाउन हड़ताल का फैसला लिया है. मेडिकल एसोसिएशन पहले चरण में 27 मई को अस्पतालों में काले बिल्ला लगाकर विरोध करेगी.
उन्होंने कहा सरकार के इस फैसले से सभी चिकित्सकों के मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. साथ ही प्रशिक्षु चिकित्सकों के भविष्य के साथ भी यह खिलवाड़ है. राज्य के डाक्टर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में गरीब लोग जो अस्पतालों में इलाज करवाते हैं, उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं भी इससे प्रभावित होगी. उन्हें अस्पताल की बजाय डाक्टरों के निजी क्लीनिक में ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेगी. इससे उनकी जेब तक पर ज्यादा वित्तीय भार पड़ेगा. आरडीए ने बैठक के बाद सोमवार से दो घंटे की हड़ताल करेंगे.
ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार ने बंद कर दिया डॉक्टर्स का NPA, हेल्थ मिनिस्टर बोले 'नॉट टू माई नॉलिज'