हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan Fake Drug Case: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का एक्शन, हाई कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी समेत 7 को बनाया प्रतिवादी - himachal pradesh news

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने हिमाचल के बद्दी में नकली दवाइयों की कंपनी व गोदाम से अवैध दवाओं जखीरा पकड़ने के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव सहित स्वास्थ्य व गृह सचिव को प्रतिवादी बनाया है. गौर रहे कि 22 नवंबर को बद्दी बैरियर से ड्रग विभाग की टीम ने यूपी नंबर की क्रेटा कार को पकड़ा जिसमें भारी संख्या में नामी कंपनियों के नाम पर बनाई दवाइयां पकड़ी. जिसके बाद टीम ने एक गोदाम व फैक्ट्री को पकड़ा था जो कि अवैध रूप से बद्दी में नकली दवाइयां बना रही थी.

Solan Fake Drug Case
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट (फाइल फोटो).

By

Published : Dec 4, 2022, 8:17 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने हिमाचल के बद्दी में नकली दवाइयों की कंपनी व गोदाम से अवैध दवाओं जखीरा पकड़ने के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव सहित स्वास्थ्य व गृह सचिव को प्रतिवादी बनाया है. मामले की सुनवाई सोमवार को मुख्य न्यायाधीश एए सैयद और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष होगी.

इस जनहित याचिका का आधार मीडिया में इस संबंध में छपी खबर को बनाया गया है. गौर रहे कि 22 नवंबर को बद्दी बैरियर से ड्रग विभाग की टीम ने यूपी नंबर की क्रेटा कार को पकड़ा जिसमें भारी संख्या में नामी कंपनियों के नाम पर बनाई दवाइयां पकड़ी. जिसके बाद टीम ने एक गोदाम व फैक्ट्री को पकड़ा था जो कि अवैध रूप से बद्दी में नकली दवाइयां बना रही थी. (Solan Fake Drug Case) (Himachal Pradesh High Court)

अब तक चार आरोपी गिरफ्तार:बद्दी में नकली दवा मामले में ड्रग विभाग कार्रवाई कर रहा है. अब तक मुख्य आरोपी मोहित बंसल निवासी आगरा समेत कुल चार को पकड़ा जा चुका है जो कि सभी 9 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिए हैं. ड्रग विभाग ने आगरा में मुख्य आरोपी मोहित बंसल के मेडिकल स्टोर से भी पांच लाख की नकली दवाइयां बरामद की थी और सील कर दिया है.

इन उद्योगों की पकड़ी नकली दवाइयां:ड्रग विभाग द्वारा क़रीब डेढ़ करोड़ की नकली दवाइयां समेत मशीनरी को ज़ब्त किया जा चुका है. अवैध रूप से बनाई जा रही दवाइयों में इप्का लेबोरेटरीज, यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड, सिप्ला, कैडिला, मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स, सिग्नोवा फार्मा जैसी प्रसिद्ध कंपनियों के नाम है.

ये भी पढ़ें-जीते विधायकों में से ही चुना जाएगा CM, विधायक दल की बैठक में होगा फैसला: सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details