शिमला:नालागढ़ उपमंडल के भोगपुर में एंबुलेंस रोड बनाने से जुड़े मामले में अदालती आदेशों की अवेहलना करने पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने डीसी सोलन को तलब किया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने उपरोक्त मामले की सुनवाई 28 मार्च को निर्धारित की है. हाई कोर्ट ने पोला राम और अन्य की याचिका की सुनवाई के पश्चात यह आदेश पारित किए.
प्रार्थियों के अनुसार जिला परिषद सोलन ने भोगपुर गांव में एंबुलेंस रोड बनाने के लिए 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है. 28 सितंबर 2022 को कोर्ट ने याचिका में संलग्न ततीमा और निशानदेही के आधार पर रोड बनाने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने अपने आदेशों में अनुपालना रिपोर्ट भी तलब की थी. शुक्रवार को मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार ने अदालत को बताया कि ततीमा के हिसाब से रोड बनाना मुश्किल है.