शिमला: सोलन जिले के औद्योगिक नगर बद्दी में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी उत्तर प्रदेश के आकाश नामक दरिंदे को फांसी की सजा में पुष्टिकरण के मामले पर हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा. मामला निचली अदालत से इसी साल हाई कोर्ट आया था. हाईकोर्ट की न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना व न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा की खंडपीठ कल इस पर निर्णय देगी. (Himachal Pradesh High Court)
खंडपीठ ने दोनों पक्षों को सुनकर फांसी की सजा के पुष्टिकरण और अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. दुष्कर्म व हत्या के दोषी आकाश ने भी निचली अदालत के फैसले को अपील के माध्यम से हाइकोर्ट में चुनौती दी थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले आकाश ने बच्ची के अपहरण के बाद उससे दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर दी थी. निचली अदालत ने आकाश को फांसी की सजा सुनाई थी. उसने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी.
हाई कोर्ट में मौत की सजा के पुष्टिकरण पर भी सुनवाई हो रही थी. इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना व न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा की खंडपीठ कर रही है. अदालत ने दोनों पक्षों की बहस व दलीलें सुनी. दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. दोषी आकाश ने फास्ट ट्रैक सोलन के फैसले को अपील के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी है.