शिमला: हिमाचल प्रदेश के नए गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल को सीने में तकलीफ की शिकायत पर सोमवार को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. परीक्षण के बाद डॉक्टर्स ने पाया कि उनके हार्ट की एक आर्टरी में ब्लॉकेज है. डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत स्टेंट डालकर ब्लॉकेज दूर करने का फैसला लिया. उपचार के बाद शिव प्रताप शुक्ल बिल्कुल स्वस्थ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जता रहे हैं. गवर्नर शुक्ल ने बा-कायदा ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी और लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश में स्टेंट की कीमत को काफी कम किया है. यही कारण है कि एक लाख रुपए में उनका उपचार हो गया.
दरअसल, एनडीए सरकार ने देश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में स्टंट डालने के उपचार को सस्ता किया है. पहले स्टेंट काफी महंगा था, लेकिन वर्ष 2017 में इसकी कीमत 85 फीसदी तक कम कर दी गई. बेयर मैटल स्टेंट की कीमत बेशक 75 हजार रुपए तक है, लेकिन अब ड्रग इल्यूटिंग स्टेंट की कीमत महज 30 हजार रुपए है. इस तरह हार्ट की आर्टरी में ब्लॉकेज का संपूर्ण इलाज महज एक लाख रुपए में हो जाता है. यही कारण है कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. पहले इस तरह के इलाज के लिए यानी एंजियोप्लास्टी करने पर तीन से पांच लाख रुपए लग जाते थे. अब ये सस्ता हो गया है. सरकारी अस्पतालों में तो ये लगभग निशुल्क ही है.