हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kiratpur-Manali Fourlane को लेकर राज्यपाल ने की समीक्षा, NHAI के अफसरों से ली जानकारी - राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

कीरतपुर-मनाली फोरलेन कार्यों को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने NHAI अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कीरतपुर-मनाली फोरलेन को लेकर विस्तृत जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा जल्द ही वे कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण करेंगे.

Kiratpur Manali Fourlane
Kiratpur-Manali Fourlane को लेकर राज्यपाल ने की समीक्षा

By

Published : May 24, 2023, 10:24 PM IST

शिमला:राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ कीरतपुर-मनाली फोरलेन कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान राज्यपाल ने इस फोरलेन पर परियोजना के कीरतपुर-नेरचौक, पंडोह-टकोली और कुल्लू-टकोली हिस्से के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली.

इस दौरान एनएचएआई शिमला के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने राज्यपाल को बताया कि हनोगी से टकोली तक पांच सुरंगों को टेस्टिंग के लिए खोला गया है. कीरतपुर से नेरचौक के बीच पांच सुरंगों और 22 बड़े पुलों का काम लगभग पूरा हो चुका है. सेफ्टी ऑडिट का काम चल रहा है.

क्षेत्रीय अधिकारी ने राज्यपाल को बताया कि कीरतपुर से नेरचौक तक पांच सुरंगों के खुलने से यात्रा में 3 घंटे की कमी आएगी. इससे पर्यटकों के अलावा कुल्लू, मनाली, केलांग और रोहतांग जाने वाले स्थानीय नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा और उनकी यात्रा आसान होगी.राज्यपाल ने प्रदेश में राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्मित किए जा रहे सभी उच्च मार्गों की विस्तृत जानकारी ली और क्षेत्रीय अधिकारी को प्रदेश में उच्च मार्ग निर्मित करने के दौरान पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के निर्देश दिए.

राज्यपाल करेंगे फोरलेन का निरीक्षण:राज्यपाल ने कहा वह कीरतपुर से नेरचौक और पंडोह टकोली भाग के स्थल का शीघ्र ही निरीक्षण करेंगे. ताकि उच्च मार्ग की तैयारियां का जायजा लिया जा सके. अब्दुल बासित ने कहा प्रदेश सरकार परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सहयोग दे रही है. मुख्यमंत्री स्वयं समय-समय पर समस्याओं का समाधान करने के लिए समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

द नॉलेज सिस्टम ऑफ इंडिया पुस्तक का विमोचन: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शिमला गेयटी थियेटर में ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी द्वारा आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने डॉ. भाग चंद चौहान द्वारा लिखित पुस्तक द नॉलेज सिस्टम ऑफ इंडिया और डॉ. कंवर चंद्रदीप और राजीव कुमार द्वारा संपादित पुस्तक एन एंथोलॉजी ऑफ डिस्कोर्सेज ऑन इंडिया का विमोचन किया.

राज्यपाल ने देश के गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने के लिए साहस के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा आज दुनिया भारत को विश्व गुरु के रूप में स्वीकार कर रही है और हमें भी इस भावना को स्वीकार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:फिटनेस में फेल हुई तो कबाड़ में जाएगी आपकी कार, स्क्रैप पॉलिसी लाने जा रही हिमाचल सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details