हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय का आज जन्मदिन, मुख्यमंत्री ने राजभवन पहुंचकर दी शुभकामनाएं - संगठन मंत्री पवन राणा

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का आज जन्मदिवस है. बंडारु दत्तात्रेय आज 74 वर्ष हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजभवन जाकर जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही तमाम भाजपा नेता कैबिनेट मंत्री और विधायक भी इस अवसर पर राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय को ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं.

shimla
फोटो

By

Published : Jun 12, 2021, 3:30 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज 74 वर्ष के हो गए. कोरोना संकट में उन्होंने अपना जन्मदिन राजभवन में ही पूजा-पाठ कर मनाया.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजभवन जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनकी दीर्घायु व सुखद जीवन की कामना की. इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी मौजूद रहे.

वीडियो

तमाम भाजपा नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्यपाल के स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की और कहा कि राज्य सरकार उनका मार्गदर्शन प्राप्त करती रहेगी. राज्यपाल को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा सहित तमाम भाजपा नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने भी इस मौके पर राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय को ट्वीट कर बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- CM जयराम ने वीरभद्र सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने पर जताई चिंता, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

ABOUT THE AUTHOR

...view details