हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Cabinet Meeting: हिमाचल में शराब ठेकों की नीलामी को लेकर आज फैसला, कैबिनेट मीटिंग में होगी चर्चा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज दोपहर बाद दो बजे कैबिनेट बैठक होगी. सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर सीएम अपना पहला बजट 17 मार्च को पेश करेंगे. चूंकि बजट सत्र में सरकार की घोषणाओं को लेकर सारा बजट मैटर अब प्रिंट होने के लिए चला गया है, लिहाजा एक्साइज पॉलिसी इसी कैबिनेट मीटिंग में फाइनल होगी. मार्च महीने में इस वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 का शराब की बिक्री से आया राजस्व भी दर्ज हो जाएगा. ऐसे में पहली अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति पर इसी कैबिनेट में फैसला होगा.

Himachal Cabinet Meeting
हिमाचल में शराब ठेकों की नीलामी को लेकर कल फैसला

By

Published : Mar 5, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 6:12 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार आज फिर से कैबिनेट की मीटिंग करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 6 मार्च को दोपहर बाद दो बजे कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में हिमाचल में शराब ठेकों की नीलामी को लेकर फैसला होगा. राज्य में वर्ष 2017-18 से शराब ठेकों की नीलामी नहीं हुई है. उसके बाद से ठेकों के लाइसेंस कुछ फीसदी रिन्यूवल फीस के साथ आगे बढ़ा दिए गए हैं.

इस बार देखना है कि सुखविंदर सिंह सरकार आबकारी नीति में क्या बदलाव करती है. हिमाचल में पिछले वित्त वर्ष में 2134 करोड़ रुपये का राजस्व शराब की बिक्री से जुटाया गया है. सुखविंदर सिंह सरकार इस राजस्व को बढ़ाना चाहती है. इसके लिए शराब के ठेकों की नीलामी संभव है. कांग्रेस सरकार का पहला बजट सत्र 14 मार्च से शुरू हो रहा है. सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर सीएम अपना पहला बजट 17 मार्च को पेश करेंगे. चूंकि बजट सत्र में सरकार की घोषणाओं को लेकर सारा बजट मैटर अब प्रिंट होने के लिए चला गया है, लिहाजा एक्साइज पॉलिसी इसी कैबिनेट मीटिंग में फाइनल होगी. मार्च महीने में इस वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 का शराब की बिक्री से आया राजस्व भी दर्ज हो जाएगा. ऐसे में पहली अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति पर इसी कैबिनेट में फैसला होगा.

इंटरनेशनल वूमेंस डे पर मुख्य अतिथि होंगे सीएम: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को कैबिनेट मीटिंग के साथ ही कई अन्य आयोजनों में शामिल होंगे. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को शिमला में पीटरहॉफ में राज्य स्तरीय समारोह होगा. मुख्यमंत्री इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस दौरान राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल भी मौजूद रहेंगे. राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के साथ मिलकर गठित किए गए महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है.

इस दौरान सरकार के विभिन्न विभाग अपने-अपने स्टॉल में महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देंगे. इस अवसर पर महिलाओं में एनीमिया की जांच की व्यवस्था भी रहेगी. साथ ही उनके लिए खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. समारोह में महिला कल्याण के लिए शानदार काम करने वाली महिलाओं को हिमाचल प्रदेश महिला विकास प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में जीरो एनरोलमेंट वाले 228 प्राइमरी व 56 मिडल स्कूल बंद, स्कूल फंक्शनल करने के मापदंड तय

Last Updated : Mar 6, 2023, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details