हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PWD मंत्री के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश को मिले 2643 करोड़ रुपये, विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र का जताया आभार - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल प्रदेश में सड़क निर्माण के लिए 2643 करोड़ PMGSY फेज 3 के तहत मिले हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर केंद्र का आभार जताया. पढ़ें पूरी खबर...

PWD minister Vikramaditya Singh
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मिलते हुए PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह और सांसद प्रतिभा सिंह

By

Published : Aug 17, 2023, 5:46 PM IST

शिमला:हिमाचल में आपदा के दौरान ग्राउंड जीरो पर युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह डटे हुए हैं और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर प्रदेश के लिए राहत राशि लाने में कामयाब हो गए हैं. प्रदेश में सड़क निर्माण के लिए 2643 करोड़ PMGSY फेज 3 के तहत मिले हैं. केंद्र ने इसे मंजूरी दे दी है.

आपदा के समय हिमाचल के लिए ये बड़ी राहत की खबर है. हिमाचल में बरसात में भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में प्रदेश में विकास कार्यों पर भी ब्रेक लगी हुई है. सरकार आपदा से निपटने में जुटी है और केंद्र सरकार से मदद की आस लगाए हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक मदद नहीं मिल पाई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है. कई सौ किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

PWD मंत्री के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश को मिले 2643 करोड़ रुपये

वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के तहत राशि जारी करने के लिए PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मंडी सांसद प्रतिभा सिंह के साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की थी और हिमाचल को बहुत जल्द PMGSY PHASE 3 में 2500 KM के करीबन 2800 करोड़ की स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई थी. वहीं, मंत्री विक्रमादित्य सिंह के प्रयासों से PMGSY फेज 3 के लिए 2643 करोड़ ले आने में कामयाब हो गए हैं. इसके तहत केंद्र की ओर से 254 कार्यों को मंजूरी है. जिसमें 2682 किलोमीटर सड़क पर 2664 करोड़ खर्च किए जाएंगे. वहीं, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर केंद्र का आभार जताया.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बरसात में भारी नुक्सान हुआ है. अब तक 7 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है और 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी बारिश का कहर जारी है. खासकर मंडी शिमला, कांगड़ा, कुल्लू में भारी नुकसान हो रहा है.

ये भी पढे़ं-हिमाचल प्रदेश में 10 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान, संकट के दौर में है प्रदेश: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details