शिमला:हिमाचल प्रदेश में दो नवंबर से स्कूल और कॉलेजों को छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाने के लिए खोला जा रहा है. शिक्षण संस्थानों के खुलने के बाद किस तरह की व्यवस्था यहां छात्रों और स्टॉफ के लिए रहेगी ऐसे लेकर एडवाइजरी शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दी गई है.
विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के तहत संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सेनिटाइजेशन का भी खास ध्यान रखना होगा. विभाग की ओर से यह निर्देश सभी स्कूल और कॉलेज प्रबंधकों को जारी किए गए हैं कि प्रशासन को अपने स्तर पर पूरी एहतियात बरतनी होगी. कोई भी छात्र जब स्कूल और कॉलेज में इंटर करेगा तो सबसे पहले उसकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.
हाथ सेनिटाइज करने के साथ ही हाथ धोने को लेकर भी शैक्षणिक संस्थानों में उचित प्रबंध करना आवश्यक होगा. यदि किसी छात्र, स्टॉफ ओर शिक्षक में सर्दी, जुकाम और फ्लू जैसे लक्षण होंगे तो तुरंत उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए भेजा जाएगा और अवकाश दे कर उन्हें स्वस्थ होने के बाद ही संस्थान में बुलाया जाएगा.