शिमलाःदेश-प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच 12वीं की परीक्षाएं कराने को लेकर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक में अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों ने भी भाग लिया बैठक में सीबीएसई समेत अन्य राज्य बोर्ड में 12वीं की परीक्षाओं को लेकर दो विकल्पों को लेकर चर्चा हुई.
पहले विकल्प में परीक्षाएं कराने में लगेगा 90 दिन का समय
पहले विकल्प में हर साल की तरह सामान्य रूप से परीक्षण कराने पर बात हुई. इसके अलावा दूसरे विकल्प के तौर पर 90 मिनट की परीक्षा कराने को लेकर चर्चा हुई. पहले विकल्प में परीक्षाएं कराने को लेकर 90 दिन का समय लगेगा, जबकि दूसरे विकल्प में 45 दिन का समय लगेगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री और केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ हुई इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बैठक में भाग लिया. बैठक के दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बताया कि 12 अप्रैल को प्रदेश में 12वीं कक्षा की एक परीक्षा हो गई थी. इसके बाद मामलों में इजाफा हुआ. इसे देखते हुए 14 अप्रैल से परीक्षा को स्थगित किया गया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कोरोना के मामले कम होने पर परीक्षाएं कराने की बात कही.