शिमला:हिमाचलप्रदेश शिक्षा विभाग में होने वाली किसी भी सामान की खरीद अब चाइनीज कंपनियों से नहीं की जाएगी. इसके लिए किसी भी तरह की खरीद प्रक्रिया पर चीनी कंपनियों पर रोक विभाग की ओर से लगा दी गई है. यह रोक केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आदेशों के अनुसार लगाई गई है.
वित्त मंत्रालय के आदेशों के अनुसार शिक्षा सचिव ने शिक्षा निदेशकों को पत्र जारी किया था, जिसमें चाइनीस कंपनियों के सामान की खरीद पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनरल फाइनेंशियल रूल्स 2017 में संशोधन किया. संशोधन के बाद सरकारी खरीद में चीन की कंपनियां बोली में शामिल नहीं हो सकेंगी. अक्सर सरकारी खरीद में यह देखा जाता था कि कम रेट की चलते चीन की कंपनी का सामान अधिकतर खरीदा जाता था. इसी को देखते हुए वित्त मंत्रालय के व विभाग ने इन नियमों के तहत भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सार्वजनिक खरीद की प्रक्रिया पर एक विस्तृत आदेश जारी किया है.