हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: 196 सैंपल में से 193 आए निगेटिव, एक मरीज हुआ स्वस्थ - Curfew in himachal

हिमाचल में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में अभी तक 2673 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 811 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी अवधि पूरी कर ली है. राज्य में अभी तक 196 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है, जिसमें से 193 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Himachal pradesh coronavirus tracker
Himachal pradesh coronavirus tracker

By

Published : Mar 29, 2020, 11:07 PM IST

शिमला: वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. रोज हर राज्य से नए मरीज सामने आ रहे हैं. देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 पार हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 27 पहुंच गई है.

देश में लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में लॉकडाउन से होने वाली परेशानियों पर पर देशवासियों से माफी मांगी है. हालांकि कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में राहत भरी खबर है. हिमाचल में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.

कोरोना अपडेट हिमाचल.

प्रदेश में अभी तक 2673 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 811 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी अवधि पूरी कर ली है. राज्य में अभी तक 196 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है, जिसमें से 193 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

हिमाचल में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा.

इसके अलावा प्रदेश में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव थे, जिसमें से एक मरीज का पता उसकी मौत के बाद चला था. वहीं, एक 32 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुका है. 63 वर्षीय महिला कोरोना मरीज की एक रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब उनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है.

कोरोना वायरस दुनिया भर में अबतक करीब 32 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 50 हजार से पार हो चुका है. भारत में भी अब तक 27 लोगों की जान कोरोना वायरस से जा चुकी है. देश में कोरोना वायरस की बीमारी भयावह होती जा रही है. अगर ऐसे ही रहा तो हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःदुनियाभर में कोरोना से 30 हजार से ज्यादा की मौत, संक्रमितों की संख्या 6.63 लाख के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details