शिमला: वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. रोज हर राज्य से नए मरीज सामने आ रहे हैं. देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 पार हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 27 पहुंच गई है.
देश में लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में लॉकडाउन से होने वाली परेशानियों पर पर देशवासियों से माफी मांगी है. हालांकि कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल में राहत भरी खबर है. हिमाचल में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.
प्रदेश में अभी तक 2673 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 811 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी अवधि पूरी कर ली है. राज्य में अभी तक 196 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है, जिसमें से 193 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.