शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 2 मरीज ऊना के रहने वाले हैं जबकि एक मरीज मंडी जिला का रहने वाला है. बताया जा रहा है ये तीनों दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी मरकज में शामिल हुए थे.
तीनों मरीजों दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद ये लोग ऊना में एक मस्जिद में रुके थे. इस दौरान एक शख्स की तबीयत खराब हुई और इसके बाद इन तीनों में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए, जिसके बाद इनके सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए थे.
इन तीनों के सैंपल गुरुवार को प्राथमिक जांच में पॉजिटिव आने के बाद इन्हें इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 6 पहुंच गई है. जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि एक मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुका है.