हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में 3 नए मामले पॉजिटिव, अब तक 270 की जांच

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 2 मरीज ऊना के रहने वाले हैं जबकि एक मरीज मंडी जिला का रहने वाला है. बताया जा रहा है ये तीनों दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी मरकज में शामिल हुए थे. हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 6 पहुंच गई है. जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि एक मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुका है.

himachal pradesh corona virus tracker
himachal pradesh corona virus tracker

By

Published : Apr 2, 2020, 9:04 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 2 मरीज ऊना के रहने वाले हैं जबकि एक मरीज मंडी जिला का रहने वाला है. बताया जा रहा है ये तीनों दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी मरकज में शामिल हुए थे.

तीनों मरीजों दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद ये लोग ऊना में एक मस्जिद में रुके थे. इस दौरान एक शख्स की तबीयत खराब हुई और इसके बाद इन तीनों में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए, जिसके बाद इनके सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए थे.

इन तीनों के सैंपल गुरुवार को प्राथमिक जांच में पॉजिटिव आने के बाद इन्हें इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 6 पहुंच गई है. जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि एक मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुका है.

हिमाचल में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या.

हिमाचल में अब तक 3904 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 1511 लोगों ने 28 दिन की निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के लिए 270 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 263 लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है.

वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. रोज हर राज्य से नए मरीज सामने आ रहे हैं. देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 पार हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 50 पहुंच गई है.

कोरोना वायरस दुनिया भर में अबतक करीब 48 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पहुंचने वाला है. देश में कोरोना वायरस की बीमारी भयावह होती जा रही है. अगर ऐसे ही रहा तो हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details